विज्ञापन
This Article is From Nov 19, 2020

बसपा प्रमुख मायावती के पिता प्रभु दयाल का 95 वर्ष की उम्र में निधन

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा प्रमुख मायावती के पिता प्रभु दयाल का बृहस्पतिवार को निधन हो गया. वह 95 वर्ष के थे. उन्होंने नोएडा के मेट्रो अस्पताल में बृहस्पतिवार की शाम चार बजे अंतिम सांस ली.

बसपा प्रमुख मायावती के पिता प्रभु दयाल का 95 वर्ष की उम्र में निधन
बहुजन समाज पार्टी (BSP) की मुखिया मायावती- फाइल फोटो
नोएडा:

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा प्रमुख मायावती के पिता प्रभु दयाल का बृहस्पतिवार को निधन हो गया. वह 95 वर्ष के थे. उन्होंने नोएडा के मेट्रो अस्पताल में बृहस्पतिवार की शाम चार बजे अंतिम सांस ली. इससे पूर्व वह नोएडा के ही इंडो गोल्ड अस्पताल में भर्ती थे तथा वेंटिलेटर पर थे. उनका स्वास्थ्य खराब होने पर उन्हें मेट्रो अस्पताल में बुधवार को भर्ती कराया गया था.

दिल्ली सरकार का आदेश - 90 प्राइवेट अस्पतालों के 60% बेड्स कोरोना मरीजों के लिए तुरंत करें रिजर्व

उनके पार्थिव शरीर को उनके दिल्ली स्थित आवास पर ले जाया गया और अंतिम दर्शन के लिए रखा गया. उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री तथा बसपा के वरिष्ठ नेता करतार सिंह नागर ने बताया कि प्रभु दयाल जी की नौ संतानें हैं जिनमें छह बेटे तथा तीन बेटियां है. उनके अनुसार उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार को दिल्ली के इंद्रपुरी स्थित श्मशान घाट पर होगा.

डोकलाम गतिरोध की जगह से 9 किमी दूर चीन ने भूटान के भीतर बसाए गांव

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मायावती से फोन पर बात की. बिरला ने मायवती के पिता के निधन पर शोक जताया. उन्होंने कहा, ''दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनायें आपके साथ. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें.'' (इनपुट भाषा से भी)

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: