विज्ञापन
This Article is From Mar 16, 2016

आज से माता वैष्णो देवी परिसर में मिलेगी वाईफाई सेवा, BSNL ने पूरी की तैयारियां

आज से माता वैष्णो देवी परिसर में मिलेगी वाईफाई सेवा, BSNL ने पूरी की तैयारियां
नई दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल माता वैष्णो देवी परिसर में गुरुवार से वाई-फाई सुविधा शुरू करेगी। यह देश में 1,000वां हॉट स्पॉट है, जहां कंपनी वाईफाई सेवा शुरू कर रही है।

दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद गुरुवार को दिल्ली से इस सेवा की शुरुआत करेंगे। बीएसएनएल ने चालू वित्त वर्ष में 500 करोड़ रुपये की लागत से 250 स्थानों पर 2,500 वाईफाई हॉटस्पॉट स्थापित करने की योजना है।

बीएसएनएल के एक अधिकारी ने कहा कि दो दिन पहले सीमा शुल्क विभाग ने 750 हॉटस्पॉट को मंजूरी दे दी, जिसकी स्थापना अगले कुछ दिनों में की जाएगी।

अधिकारी ने कहा कि दूरसंचार कंपनी लक्ष्य को पूरा करने के लिए अगले 15 दिन में यथा संभव हॉटस्पॉट स्थापित करेगी।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बीएसएनएल, माता वैष्णो देवी परिसर, वाईफाई, रविशंकर प्रसाद, वाईफाई हॉटस्पॉट, BSNL, WiFi, Vaishno Devi, Ravishankar Prasad