बीएसएफ ने पाकिस्तान को दी चेतावनी, गोलीबारी कतई नहीं होगी बर्दाश्त

बीएसएफ ने पाकिस्तान को दी चेतावनी, गोलीबारी कतई नहीं होगी बर्दाश्त

सांकेतिक तस्वीर

जम्मू:

फिर से सीजफायर उल्लंघनों के बीच, बीएसएफ ने मंगलवार को पाकिस्तानी सैन्य बलों को किसी भी तरह का 'दुस्साहस' करने के खिलाफ चेतावनी दी है। बीएसएफ ने कहा कि भारत घुसपैठ और विशेषकर आम नागरिकों को लक्ष्य बनाने वाली सीमापार की गोलीबारी को 'कतई बर्दाश्त नहीं' करेगा।

बीएसएफ ने एक फ्लैग मीटिंग के दौरान पाकिस्तान रेंजर्स को यह स्पष्ट संदेश देते हुए पिछले कुछ दिन में जम्मू-कश्मीर में 'बिना उकसावे की' सीमापार की गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत तथा 14 लोगों के घायल होने पर कड़ा विरोध जताया।

जम्मू जिले के आरएस पुरा सेक्टर में बीओपी आक्टेरियो (पाकिस्तान की तरफ) में बीएसएफ और पाकिस्तान रेंजर्स के बीच सेक्टर कमांडर स्तरीय फ्लैग मीटिंग में यह विरोध जताया गया। यह बैठक करीब दो घंटे चली। फ्लैग मीटिंग ऐसे समय आयोजित की गई जब पाकिस्तानी रेंजर्स द्वारा फिर से गोलीबारी शुरू की गई है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बीएसएफ के महानिरीक्षक (जम्मू फ्रंटियर) राकेश कुमार ने कहा, 'हमने विरेाध जताया और (12 सितंबर को दिल्ली में) डीजी स्तरीय वार्ता के दौरान स्थापित सहमति का उल्लंघन करने का विरोध किया गया।'