विज्ञापन
This Article is From Aug 08, 2014

चिनाब में बहकर पाकिस्तान पहुंचे बीएसएफ जवान की वतन वापसी आज

चिनाब में बहकर पाकिस्तान पहुंचे बीएसएफ जवान की वतन वापसी आज
बीएसएफ जवान सत्यशील यादव
नई दिल्ली:

चिनाब नदी में बहकर पाकिस्तान पहुंचे बीएसएफ के जवान सत्यशील यादव आज सुचेतगढ़ के रास्ते भारत लौटेंगे। दोपहर बाद उनके भारत लौटने की उम्मीद है।

इससे पहले जवान की रिहाई के मामले में पाकिस्तान के हाई कमिश्नर को विदेश मंत्रालय में तलब किया गया। बीएसएफ और पाकिस्तानी रेंजर्स के बीच बैठक के दौरान जवान की रिहाई का फैसला लिया गया। पीएमओ में राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने इस मसले पर पाकिस्तान से अच्छे व्यवहार की उम्मीद जताई है।

बीएसएफ जवान बुधवार को चिनाब नदी में गश्त के दौरान तेज बहाव में बहकर पाकिस्तान चले गए थे, जिसके बाद से वह पाकिस्तान सेना के कब्जे में है। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि इस्लामाबाद में मौजूद भारत के उपउच्चायुक्त ने भी इस मुद्दे को पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के समक्ष उठाया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बीएसएफ जवान, पाकिस्तान रेंजर्स, पाक कब्जे में बीएसएफ जवान, पाकिस्तान सेना, BSF Jawan, Pakistan Rangers, Pakistan Army