विज्ञापन
This Article is From Jan 15, 2012

बीएसएफ का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, तीन घायल

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित माना विमानतल पर रविवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में सह पायलट समेत तीन लोग घायल हो गए।

रायपुर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी दीपांशु काबरा ने आज यहां भाषा को बताया कि हादसे के वक्त बीएसएफ का हेलीकॉप्टर परीक्षण उड़ान पर था। यह लगभग सौ फुट की उंचाई पर उड़ रहा था कि अचानक नीचे आ गिरा।

काबरा ने बताया कि इस घटना में सह पायलट पीडी तिवारी, तथा दो तकनीकी अधिकारी पंकज पाल और आनंद घायल हो गए। तिवारी की स्थिति गंभीर है। सभी घायलों को यहां के रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया कि अभी तक हादसे के कारणों के बारे में जानकारी नहीं मिली है तथा वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर ही हैं। घटना की जानकारी मिलते ही राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए।

राज्य के नक्सल प्रभावित जिला कांकेर में बीएसएफ तैनात है तथा यहां लड़ रहे जवानों की मदद के लिए हेलीकॉप्टरों को भी तैनात किया गया है। हेलीकॉप्टरों से क्षेत्र में लड़ रहे घायल जवानों को बाहर निकालने तथा रसद पहुंचाने का कार्य किया जाता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
BSF Helicopter Crash, Copter Crash, Helicopter Crash, बीएसएफ हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, रायपुर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com