विज्ञापन
This Article is From Jul 15, 2017

बीएसएफ ने सोने की तीन छड़ें जब्त कीं, कीमत करीब 21.73 लाख रुपए

बीएसएफ ने अपने एक बयान में बताया कि मिली जानकारी के तहत कार्रवाई करते हुए बीएसएफ कर्मी स्टेशन के पास इंतजार कर रहे थे और वहीं से उन्होंने उस व्यक्ति को हिरासत में लिया.

बीएसएफ ने सोने की तीन छड़ें जब्त कीं, कीमत करीब 21.73 लाख रुपए
फाइल फोटो
नई दिल्ली: बीएसएफ ने उत्तर 24 परगना जिले के बोंगांव रेलवे स्टेशन परिसर में एक व्यक्ति के पास से आज सोने की तीन छड़ें जब्त कीं जिनकी कीमत करीब 21.73 लाख रुपए है. बीएसएफ ने अपने एक बयान में बताया कि मिली जानकारी के तहत कार्रवाई करते हुए बीएसएफ कर्मी स्टेशन के पास इंतजार कर रहे थे और वहीं से उन्होंने उस व्यक्ति को हिरासत में लिया.

बयान में कहा गया कि तलाशी के दौरान उसके पास से 764.59 ग्राम की तीन सोने की छड़ें बरामद की गईं. गिरफ्तार किए व्यक्ति को सोने की छड़ों के साथ आगे की कार्रवाई के लिए सीमा शुल्क विभाग के हवाले कर दिया गया है.


(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: