विज्ञापन
This Article is From Jun 24, 2021

BSF-NCB ने 250 करोड़ की हेराइन बरामद कर 6 लोगों को किया गिरफ्तार, पाकिस्‍तान से जुड़े हैं गैंग के तार

बरामद हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कीमत करीब 250 करोड़ रुपये है. यह हेरोइन पाकिस्तान से आई थी.

BSF-NCB ने 250 करोड़ की हेराइन बरामद कर 6 लोगों को किया गिरफ्तार, पाकिस्‍तान से जुड़े हैं गैंग के तार
करीब 56 किलो हेरोइन बरामद कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है
नई दिल्ली:

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने राजस्थान-पाकिस्तान बॉर्डर से 56 किलो से ज्यादा हेरोइन बरामद कर छह लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें गैंग का सरगना भी शामिल है. बरामद हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कीमत करीब 250 करोड़ रुपये है. हेरोइन पाकिस्तान से आई थी. एनसीबी के डिप्टी डायरेक्टर ऑपरेशन केपीएस मल्होत्रा के मुताबिक, 3 जून को बीएसएफ ने पाकिस्तान-राजस्थान बॉर्डर से 56 किलो से ज्यादा हेरोइन बरामद की थी. ये हेरोइन पीवीसी पाइप लाइन के जरिये बॉर्डर तक पहुंचाई गयी थी, लेकिन उस वक्त हेरोइन लेने आए लोग मौके से भाग गए थे. 

बीएसएफ ने बरामद हेरोइन एनसीबी को सौंप दी थी. एनसीबी ने केस दर्ज कर जांच शुरू की तो पता चला कि हेरोइन भेजने वाला पाकिस्तान के लाहौर का मलिक चौधरी है और भारत में ये खेप कुख्यात ड्रग तस्कर जसबीर सिंह उर्फ मोमी के पास जानी थी. 4 जून को बीएसएफ के सहयोग से एनसीबी ने 2 आरोपियों रूपा और हरमेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया. दोनों पंजाब के रहने वाले हैं. इसके बाद राजविंदर सिंह, सुखप्रीत सिंह और सुनील सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया. इन लोगों ने बॉर्डर की रेकी की थी और मुख्य आरोपी जसबीर सिंह को भगाने में मदद की थी. इसके बाद एनसीबी ने बुधवार को पंजाब के होशियारपुर से जसबीर सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com