विज्ञापन
This Article is From Apr 28, 2016

पाकिस्तान से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा की अब सुरक्षा करेंगी 'लेजर दीवारें'

पाकिस्तान से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा की अब सुरक्षा करेंगी 'लेजर दीवारें'
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली: पंजाब में भारत-पाकिस्तान के बीच की अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) के संवेदनशील क्षेत्रों में आतंकियों का घुसपैठ रोकने के लिए अब एक दर्जन 'लेजर दीवारें' बनाई गई है। सुरक्षा प्रणाली को कड़ा करने के तहत यह कदम उठाया गया है।

घुसपैठ रोकने में मिलेगी मदद
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक पंजाब में आईबी पर नदी पट्टी के संवेदनशील क्षेत्र में 8 इन्फ्रारेड और लेजर सिस्टम को लगा दिया गया है, जबकि चार अन्य जगह भी जल्द ही इसे शुरू कर दिया जाएगा। वहीं जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात पर सीमा की सुरक्षा करने वाली बीएसएफ ही इस लेजर सिस्टम के जरिये निगरानी रखेगी।

उपग्रह के जरिये निगरानी
अधिकारियों के मुताबिक जैसे ही इन दीवारों के आसपास किसी तरह की गतिविधि दिखेगी तो सिस्टम इसे पकड़ लेगा। अगर कोई इसे पार करने की कोशिश करेगा तो जोर से साइरन बजने लगेगा। सेंसर पर उपग्रह आधारित सिग्नल कमांड सिस्टम के जरिये निगरानी रखी जाएगी। इस सिस्टम की खासियत यह है कि रात के अंधेरे के अलावा कोहरे के दौरान भी यह निगरानी कर सकेगा।

45 जगहों पर लगाया जाएगा सिस्टम
इस संबंध में पीटीआई को प्राप्त योजना के ब्लूप्रिंट के मुताबिक, करीब दो साल पहले बीएसएफ ने पंजाब की नदी पट्टी वाले उस क्षेत्र में लेजर दीवारें लगाने का फैसला लिया था, जहां कंटीले तार लगाना संभव नहीं है। मगर ये क्षेत्र सुरक्षा की दृष्टि से काफी संवेदनशील हैं। पंजाब व जम्मू में आईबी पर करीब 45 जगहों पर इस तरह की लेजर दीवारें खड़ी की जाएंगी। गृह मंत्रालय द्वारा स्वीकृत योजना के तहत इनके अलावा जम्मू व गुजरात में भी अतंरराष्ट्रीय सीमा के 30-40 किलोमीटर लंबे हिस्से में और पश्चिम बंगाल में बांग्लादेश सीमा पर भी ऐसे चार अन्य पायलट प्रोजेक्ट शुरू किए जाएंगे। वहीं बीएसएफ अधिकारी के मुताबिक आने वाले छह महीनों में इस योजना पर काम पूरा हो जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत-पाक सीमा, अंतरराष्ट्रीय सीमा, आईबी, बीएसएफ, आतंकी घुसपैठ, लेजर दीवारें, Indo-pak Border, Laser Walls, BSF
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com