विज्ञापन
This Article is From Apr 12, 2015

राजस्थान में टैक्सी ड्राइवर ने ब्रिटिश युवती से की छेड़छाड़, गिरफ्तार

जयपुुर:

राजस्थान पुलिस ने 20-वर्षीय ब्रिटिश युवती से छेड़छाड़ के मामले में एक ट्रैक्सी ड्राइवर को गिरफ्तार किया है।

ब्रह्मपुरी थाने के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि ब्रिटिश महिला ने शनिवार को इस मामले में शिकायत की थी, जिसके आधार पर टैक्सी चालक सलीम को गिरफ्तार कर लिया गया। उसे भारतीय दंड संहिता की धारा 354 के तहत गिरफ्तार किया गया। उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

अधिकारी ने कहा कि इस मामले में ब्रिटिश पर्यटक और उसके साथी का बयान दर्ज कर लिया गया है। टैक्सी चालक राजस्थान के करौली जिले के रहने वाला है और वह दिल्ली में काम करता है। घटना शुक्रवार रात की है।

गौरतलब है कि फरवरी में एक 20-वर्षीय जापानी युवती ने डुडू थाने में मामला दर्ज कराया था, जिसमें उसने शिकायत की थी कि एक शख्स ने उसके साथ दुष्कर्म किया। डुडू जयपुर से 60 किलोमीटर दूर है। जापानी पर्यटक के साथ यह घटना 8 फरवरी को हुई थी। महिला जयपुर घूमने आई थी और उसी दौरान एक युवक मोटरसाइकिल पर आया और उसने महिला को गाइड की सेवा मुहैया कराने की इच्छा जताई थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ब्रिटिश महिला से छेड़छाड़, विदेशी महिला से दुष्कर्म, जयपुर, British Woman Molested, Foreign Lady Raped, Jaipur
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com