विज्ञापन
This Article is From Aug 03, 2016

PHOTOS: रायगढ़ में ब्रिटिश काल का पुल गिरा, बसें और गाड़ियां बहीं

PHOTOS: रायगढ़ में ब्रिटिश काल का पुल गिरा, बसें और गाड़ियां बहीं
मुंबई-गोवा हाइवे पर ब्रिटिशकालीन ब्रिज गिरा...
मुंबई: रायगढ़ के महाड़ में मुंबई-गोवा हाइवे पर बना ब्रिटिश कालीन पुल बारिश की वजह से बह गया है. इसमें 2 बसें और तीन गाड़ियां बह गई हैं, जिसमें 18 मुसाफिर, दो ड्राइवर और दो कंडक्टर लापता हैं.
 

चेतक हेलीकॉप्टर के जरिए बचाव अभियान चलाया जा है। पुल बहने से 22 लापता हो गए हैं, जिसमें से दो के शव मिल चुके हैं।
 

एनडीआरएफ ने गोताखोरों को भी बचाव अभियानमें लगाया है। ये लगातार लापता लोगों की तलाश कर रहे हैं।
 

भारी बारिश और बाढ़ की वजह से सावित्री नदी में तेज बहाव है। इसकी वजह से बचाव दल को दिक्कतें भी आ रही हैं।
 


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रायगढ़, मुंबई-गोवा हाइवे, ब्रिटिश काल का पुल, बाढ़, Raigarh, Flood, Mumbai