तीन कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन (Farmer Protest) को आज एक साल पूरा हो गया. एक साल पहले शुरू हुआ किसानों का आंदोलन अब भी जारी है, हालांकि सरकार कृषि कानूनों को रद्द करने का ऐलान कर चुकी है, लेकिन अब किसान MSP पर गारंटी की मांग कर रहे हैं. कृषि कानूनों के रद्द होने की घोषणा के बाद भी किसानों का आंदोलन अभी भी जारी है. 29 नवंबर को किसान संसद की तरफ ट्रैक्टर रैली निकालने वाले हैं, जिसे देखते हुए गाजीपुर बार्डर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है. किसान 29 नवंबर को संसद तक ट्रैक्टर मार्च की तैयारियों में जुटे हैं. अमृतसर से किसान दिल्ली के लिए रवाना हो रहे हैं.ठंड से बचने के लिए किसानों ने अपनी ट्रॉली को बाहर से ढक दिया है, वहीं ट्रॉली के अंदर पराली बिछा ली है, जिससे ठंड से बचा जा सके. इस मामले पर किसानों के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि वर्तमान में विरोध तब तक जारी रहेगा जब तक भारत सरकार वार्ता नहीं करती, मुआवजा नहीं दिया जाता और एमएसपी गारंटी कानून नहीं लाया जाता. वहीं संसद के सत्र के दौरान कांग्रेस ने एक-एक करके सभी मुद्दे उठाने का फ़ैसला लिया है. सोनिया गांधी के निवास पर बैठक के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि एमएसपी का मुद्दा, लखीमपुर खीरी का मुद्दा, महंगाई, पेट्रोल-डीज़ल, जम्मू कश्मीर सहित सभी मुद्दे उठाए जाएंगे.
LIVE UPDATES:
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या कर दी गई है. मृतकों में 16 साल की लड़की और 10 साल का उसका भाई भा शामिल है. बदमाशों ने गुरुवार की सुबह हत्या को अंजाम दिया है. पीड़ित परिवार के रिश्तेदारों, जो एक अनुसूचित जाति के हैं, ने दावा किया है कि लड़की की हत्या से पहले उसके साथ बलात्कार किया गया होगा. उन्होंने एक पड़ोसी परिवार पर अपराध का आरोप लगाया है, जो तथाकथित "उच्च जाति" से ताल्लुक रखते हैं.
दक्षिण अफ्रीका में कोविड-19 का एक नया वैरिएंट B.1.1.529 सामने आया है. नया वैरिएंट सामने आने के बाद वैज्ञानिकों ने वैश्विक स्तर पर तेजी से कोविड संक्रमण बढ़ने की आशंका जताई है. वैज्ञानिकों ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि नए वैरिएंट पर कोविड वैक्सीन बेअसर हो सकती है, संक्रमण की दर बहुत तेज हो सकती है और मरीजों में गंभीर लक्षण विकसित हो सकते हैं. खबर पढ़ें
कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस सहित देश की 14 विपक्षी पाटियों ने शुक्रवार को संसद में संविधान दिवस कार्यक्रम से दूरी बनाए रखी, अगले सप्ताह से प्रारंभ हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र के लिए 'यूनाइटेड फ्रंट' के रूप में एकजुटता दिखाने के लिए विपक्षी दलों ने यह कदम उठाया.केंद्र सरकार पर निशानासाधते हुए हुए कांग्रेस के मनिकेम टैगोर (Manickam Tagore)ने कहा कि यह सरकार, संविधान का सम्मान नहीं करते. कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जन खडगे ने गुरुवार को विपक्षी नेताओं से बात की थी.
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और राकेश अस्थाना को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. इसके लिए कोर्ट ने दो हफ्ते का समय दिया है. दो हफ्ते बाद याचिका पर सुनवाई होगी. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट राकेश अस्थाना की दिल्ली पुलिस कमिश्नर के रूप में नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई कर रहा था.
किसान आंदोलन का एक साल
- Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) November 26, 2021
किसानों के अडिग सत्याग्रह, 700 किसानों की शहादत और निर्मम भाजपा सरकार के अहंकार व अन्नदाताओं पर अत्याचार के लिए जाना जाएगा।
लेकिन भारत में किसान की जय-जयकार हमेशा थी, है और रहेगी।
किसानों के संघर्ष की जीत इसका प्रमाण है।
जय किसान। pic.twitter.com/KCWnLNog0B
भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के भीमबर गली सेक्टर में लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) पर घुसपैठ की कोशिश का नाकाम करते हुए एक पाकिस्तानी आतंकी को मार गिराया. जानकारी के अनुसार,पाकिस्तानी आतंकी ने भीमबर गली सेक्टर में 25 नवंबर की रात घुसपैठ का प्रयास किया था लेकिन सजग भारतीय सुरक्षाबलों ने इस कोशिश को सफल नहीं होने दिया.
राजस्थान: जैसलमेर में ऑपरेशन 'दक्षिण शक्ति' के अन्तर्गत भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना ने संयुक्त अभ्यास किया.
#WATCH राजस्थान: जैसलमेर में ऑपरेशन 'दक्षिण शक्ति' के अन्तर्गत भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना ने संयुक्त अभ्यास किया। pic.twitter.com/OPpyzutoli
- ANI_HindiNews (@AHindinews) November 26, 2021
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 26/11 आतंकी हमले की 13वीं वर्षगांठ पर हमले में मारे गए लोगों और सुरक्षा जवानों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की है.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 26/11 आतंकी हमले की 13वीं वर्षगांठ पर हमले में मारे गए लोगों और सुरक्षा जवानों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की। pic.twitter.com/zRppV0ccjN
- ANI_HindiNews (@AHindinews) November 26, 2021
सीमा पर कठिन मौसम में परिवार से दूर रहकर देश की रक्षा करता है।
- Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 26, 2021
आतंकवादी हमले में अपनी जान की बाज़ी लगाकर मासूमों को बचाता है।
जान की नहीं, जहान की फ़िक्र करता है।
परिवार की, गाँव की, देश की शान है- ऐसा मेरे देश का जवान है।
26/11 #MumbaiTerrorAttack के वीरों को नमन।
जय हिंद! pic.twitter.com/fFVQTGjMmx
देश में पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार 22वें दिन भी नहीं बदले हैं. शुक्रवार यानी 26 नवंबर, 2021 को देश में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों तेल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया है. 3 नवंबर को पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी की कटौती के बाद से ही देश में तेल के दाम स्थिर चल रहे हैं. कच्चे तेल के दामों में भी पिछले कुछ दिनों में गिरावट आई है. गुरुवार के कारोबार में अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.38 प्रतिशत फिसलकर 81.94 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. वहीं ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 0.36 प्रतिशत घटकर 81.95 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. रुपये में भी गिरावट दर्ज की गई.