
प्रतीकात्मक फोटो
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पुलिस टीम को सर्च के दौरान मिली थी सूचना
लोकेशन के बारे में पहले दिन नहीं लग पाया था सुराग
महाराष्ट्र में अभी तक सबसे बड़ा नक्सली विरोधी अभियान
यह भी पढ़ें: देश से जल्द ही नक्सलवाद समाप्त होगा : राजनाथ सिंह
तभी दूसरे दिन सुबह खबर मिली कि ताडगांव पुलिस थाना इलाके में नदी की तरफ 50 से 60 लोगों का नाश्ता मंगाया गया है. पुलिस पार्टी ने बगैर वक्त गंवाए बताई गई जगह के आसपास अपना ऑपरेशन शुरू किया. इसी दौरान बड़ी संख्या को मुठभेड़ में ढेर किया गया.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में 5 नक्सलियों ने पुलिस के सामने किया सरेंडर
नक्सलियों के लिए UBGL बना काल
बताते हैं कि C60 कमांडो टीम ने एक रणनीति के तहत पहले UBGL से नक्सलियों के खेमे में तबाही मचाई. फिर जो बच गए उन्हें गोलियों से शिकार बनाया. कुछ नदी की तरफ भागे जिनका शव दूसरे दिन बरामद हुआ. UBGL यानी अंडर बैरल ग्रेनेड लांचर , ए के 47 औऱ इंसास राइफल में आसानी से फिट हो जाता है और इससे निकला बम 400 मीटर दूर गिरते ही विस्फोट होकर 40 मीटर की रेंज में सब कुछ तबाह कर देता है.
VIDEO: नक्सली हमले में जवान हुए शहीद.
नक्सल ऑपेरशन के एडीजी डी कनकरत्नम ने बताया कि पूरा आपरेशन प्लान कर किया गया. सी 60 कमांडो टीम ने छोटी- छोटी बातों का ख्याल रख कर बड़ी सफाई और बहादुरी से पूरे आपरेशन को अंजाम दिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं