विज्ञापन
This Article is From Sep 15, 2015

नहीं रही बच्ची ससमिता, राहुल गांधी बोले, वह थी सबसे बहादुर लड़की

नहीं रही बच्ची ससमिता, राहुल गांधी बोले, वह थी सबसे बहादुर लड़की
शिशु भवन का दौरा करते राहुल गांधी (फाइल फोटो)
कटक: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने दौरे के एक दिन बाद कटक में शिशु भवन में मौत की नींद सो चुकी ससमिता राणा को अब तक जितनों से उनकी मुलाकात हुई उसमें सबसे बहादुर लड़की बताया।

ओडिशा के आदिवासी बहुल क्योंझर जिले के रैताला गांव में लड़की की मौत पर दुख जाहिर करते हुए राहुल ने ट्वीट किया, ‘‘अब तक जिससे मेरी मुलाकात हुई उनमें सबसे बहादुर नन्ही लड़की ससमिता राणा की कटक के शिशु भवन में मौत हो गई। तमाम विषमताओं और कठिनाइयों के बावजूद वह गर्व और मजबूती से रही। करीब सात साल की नन्ही लड़की ने शनिवार को एप्लास्टिक एनीमिया से दम तोड़ दिया। एक दिन पहले ही उसकी मुलाकात राहुल से हुई थी।

गांधी 11 सितंबर को कटक में शिशु भवन के अपने दौरे के दौरान लड़की से मिले थे। पिछले महीने 12 दिनों में 60 से ज्यादा शिशुओं की मौत के बारे में सूचना मिलने पर वह शिशु भवन गए थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शिशु भवन, ससमिता राणा, राहुल गांधी, कटक, Sishu Bhawan, Sishu Bhawan Infant Deaths, Rahul Gandhi, Sasmita Rana, Cuttack