Generic Image
मुंबई:
मुंबई के कोलाबा इलाके के एक मोबाइल स्टोर से महज़ 45 मिनट में लाखों के मोबाइल की चोरी हो गई, आरोपियों ने सिर्फ बड़ी कंपनियों के महंगे मोबाइल चुराए, सस्ते फोन को हाथ तक नहीं लगाया। आरोपियों ने चोरी को तो देर रात अंजाम दिया, लेकिन चोरी के लिए बाकायदा दिन में रेकी भी की।
आरोपी पुलिस की पकड़ में तो नहीं आए हैं, लेकिन उनकी तस्वीरें दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में जरूर कैद हो गई हैं। मामला 28 मई का है, सुबह के 4 बजे, 4 आरोपी कोलाबा स्थित लवली मोबाइल स्टोर में शटर तोड़कर घुसते हैं, बड़े इत्मीनान से दुकान में मौजूद 350-400 मोबाइल फोन के बॉक्स खोलते हैं, सिर्फ बड़ी कंपनियों के मोबाइल अपने पास रखते हैं, बाकी छोड़ देते हैं। 45 मिनट में 95 महंगे मोबाइल फोनों पर हाथ साफ कर दुकान से निकल जाते हैं।
दुकान के मैनेजर हाफिज़ मंसूरी ने कहा, '28 को बगल के दुकानदार ने हमें फोन पर बताया कि हमारे दुकान का शटर मुड़ा हुआ है, हम लोग पुलिस को साथ लेकर वहां पहुंचे तो पता लगा कि दुकान में चोरी हुई है। दुकान में 350-400 नये फोन थे, लेकिन उन्होंने सिर्फ महंगे मोबाइल फोन को ही चुराया।'
सीसीटीवी की तस्वीरों में भी साफ दिख रहा है कि दो आरोपी, मोबाइल फोन चुन रहे हैं और दो डिब्बे खोलकर फोन, बैट्री और हेडफोन निकाल रहे हैं, वारदात को अंजाम देने के बाद खाली बक्सों को उन्होंने दुकान में ही छोड़ दिया। आरोपियों का सुराग देने पर दुकान के मालिक ने भी ईनाम का ऐलान किया है।
पुलिस का कहना है कि आरोपी शायद फोन के हर हिस्से को अलग-अलग कर बेचना चाहते हैं, ऐसे में फोन को ट्रैक करना मुश्किल हो जाएगा, जिस तरीके से आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया है, उससे भी पुलिस को लग रहा है कि उन्होंने ऐसी कई चोरियां की हैं।
आरोपी पुलिस की पकड़ में तो नहीं आए हैं, लेकिन उनकी तस्वीरें दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में जरूर कैद हो गई हैं। मामला 28 मई का है, सुबह के 4 बजे, 4 आरोपी कोलाबा स्थित लवली मोबाइल स्टोर में शटर तोड़कर घुसते हैं, बड़े इत्मीनान से दुकान में मौजूद 350-400 मोबाइल फोन के बॉक्स खोलते हैं, सिर्फ बड़ी कंपनियों के मोबाइल अपने पास रखते हैं, बाकी छोड़ देते हैं। 45 मिनट में 95 महंगे मोबाइल फोनों पर हाथ साफ कर दुकान से निकल जाते हैं।
दुकान के मैनेजर हाफिज़ मंसूरी ने कहा, '28 को बगल के दुकानदार ने हमें फोन पर बताया कि हमारे दुकान का शटर मुड़ा हुआ है, हम लोग पुलिस को साथ लेकर वहां पहुंचे तो पता लगा कि दुकान में चोरी हुई है। दुकान में 350-400 नये फोन थे, लेकिन उन्होंने सिर्फ महंगे मोबाइल फोन को ही चुराया।'
सीसीटीवी की तस्वीरों में भी साफ दिख रहा है कि दो आरोपी, मोबाइल फोन चुन रहे हैं और दो डिब्बे खोलकर फोन, बैट्री और हेडफोन निकाल रहे हैं, वारदात को अंजाम देने के बाद खाली बक्सों को उन्होंने दुकान में ही छोड़ दिया। आरोपियों का सुराग देने पर दुकान के मालिक ने भी ईनाम का ऐलान किया है।
पुलिस का कहना है कि आरोपी शायद फोन के हर हिस्से को अलग-अलग कर बेचना चाहते हैं, ऐसे में फोन को ट्रैक करना मुश्किल हो जाएगा, जिस तरीके से आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया है, उससे भी पुलिस को लग रहा है कि उन्होंने ऐसी कई चोरियां की हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
शौकीन चोर, महंगे मोबाइल, मुंबई पुलिस, सीसीटीवी, Brand Conscious Thieves, Mumbai Police, CCTV, Mobile Phones Looted