विज्ञापन
This Article is From Jun 28, 2016

ब्रेन डेड घोषित किए गए ड्राइवर ने सात लोगों को दी 'नई जिंदगी'...

ब्रेन डेड घोषित किए गए ड्राइवर ने सात लोगों को दी 'नई जिंदगी'...
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर...
कोयंबतूर: ब्रेन डेड घोषित किए गए 36 वर्षीय एक बस ड्राइवर की वजह से सात लोगों को नई जिंदगी मिली। उनके परिवार ने महत्वपूर्ण अंगों को दान करने पर रजामंदी जाहिर की थी।

कोवाई मेडिकल सेंटर और अस्पताल (केएमसीएच) की एक विज्ञप्ति में बताया गया कि घटना के संबंध में परामर्श के बाद परिवार ने अंग दान का फैसला किया, जिसके बाद कोयंबतूर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल और केएमसीएच ने नटराजन के हृदय, लीवर, किडनी, आंखें और स्किन को सुरक्षित निकाला।

लीवर और किडनी को केएमसीएच में मरीजों को प्रतिरोपित किया गया, जबकि हृदय को चेन्नई के एक निजी अस्पताल को भेज दिया गया। स्किन और आंखों को भी निजी अस्पताल भेज दिया गया।

इरोड जिले के कुमालनकुट्टई गांव के रहने वाले नटराजन निजी बस ड्राइवर के तौर पर काम करते थे। वह 20 जून को अचानक बेहोश हो गए। उन्हें उच्च रक्तचाप के कारण ग्रेड चार मस्तिष्काघात हुआ था।

विज्ञप्ति में बताया गया कि उपचार का असर नहीं हुआ और 27 जून को उन्हें ब्रेन डेड घोषित किया गया।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ब्रेन डेड व्‍यक्ति, बस ड्राइवर, अंगदान, इरोड जिला, नटराजन, कोवाई मेडिकल सेंटर और अस्पताल, Brain Dead Person, Bus Driver, Organ Donation, Erode District, Natarajan, Kovai Medical Center And Hospital
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com