Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बीपीएल कार्डधारकों का उड़ रहा है मजाक
सरकार ने घरों के सामने लिखवाने का किया फैसला
कांग्रेस ने सरकार को घेरा
घरों की दीवारों पर लिखा है 'मैं ग़रीब परिवार से हूं और राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम यानि एनएफ़एसए के तहत गेहूं लेता हूं.' दीवारों पर इस तरह की बातें लिखकर एक तरह से इन लोगों पर गरीब होने का ठप्पा लगा दिया गया है. वहीं ये परिवार गरीबी का मजाक बनाए जाने पर काफी शर्म महसूस कर रहे हैं.
मामले ने जब तूल पकड़ा तो प्रदेश कांग्रेस ने राजस्थान सरकार को निशाने पर ले लिया है. जबकि सरकार की ओर से सफाई दी गई है कि कांग्रेस की सरकार में ऐसे लोगों को बीपीएल कार्ड धारक बना दिया गया है जो इसके पात्र नहीं थे अब इन लोगों को स्कीम से बाहर रखने के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं