विज्ञापन
This Article is From Jan 10, 2020

'छपाक' का बहिष्कार : मनीष सिसोदिया ने कहा- आप शिक्षा से डरते हो, फिल्म से डरते हो.. क्या पार्टी हो यार!

मनीष सिसोदिया ने कहा- अगर उनको बहिष्कार करना है तो कौन उनको जबरदस्ती फिल्म दिखा सकता है, वह कभी भी कोई भी फिल्म न देखने के लिए स्वतंत्र हैं

'छपाक' का बहिष्कार : मनीष सिसोदिया ने कहा- आप शिक्षा से डरते हो, फिल्म से डरते हो.. क्या पार्टी हो यार!
उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने फिल्म 'छपाक' का बहिष्कार किए जाने पर प्रतिक्रिया दी.
नई दिल्ली:

फिल्म 'छपाक' के बहिष्कार को लेकर दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रतिक्रिया जताई है. मनीष सिसोदिया ने आज कहा कि ''अगर उनको बहिष्कार करना है तो कौन उनको जबरदस्ती फिल्म दिखा सकता है.  वह कभी भी कोई भी फिल्म न देखने के लिए स्वतंत्र हैं. इस देश में आजादी है, लेकिन फिल्म से डर लगता है? '' उन्होंने कहा कि ''अभी मैंने फिल्म देखी नहीं है, मौका लगेगा तो मैं जाकर देखूंगा. अपने बच्चे को भी दिखाने ले जाऊंगा. एक फिल्म जो एसिड अटैक विक्टिम पर बनाई गई है, आप उससे डरते हो. आप शिक्षा से डरते हो, आप गाना से डरते हो, आप फिल्म... सर डरते हो आप, क्या पार्टी हो यार!''

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) मंगलवार को जवारहलाल नेहरू विश्वविद्यालय (Jawaharlal Nehru University) में पहुंची थीं. दीपिका जेएनयू में रविवार को हुई हिंसा के शिकार हुए छात्र और शिक्षकों का समर्थन करने के लिए आई थीं. दीपिका के जेएनयू (JNU) जाने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आने के बाद कई लोग उनके समर्थन और विरोध में ट्वीट करने लगे. इस वजह से सोशल मीडिया पर उनकी फिल्म 'छपाक' का बहिष्कार किए जाने का अभियान शुरू हो गया.

एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के जेएनयू जाने पर अब केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता स्मृति ईरानी भड़क गई हैं. उन्होंने कहा कि दीपिका ने अपना राजनीतिक झुकाव साल 2011 में साफ कर दिया था. केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि अगर सीआरपीएफ जवानों के मारे जाने पर खुशियां मनाने वालों को चुनना चाहती हैं तो यह उनका अधिकार है. अगर वह उन लोगों के साथ होना चाहती हैं, जो एक महिला से असमत होने पर उसके प्राइवेट पार्ट में लात मारते हैं, तो ऐसा करना उनका (दीपिका) का अधिकार है.

दीपिका पादुकोण ने 'छपाक' की रिलीज के दिन सिद्धिविनायक मंदिर में किए दर्शन, देखें Video

गौरतलब है कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में हुई हिंसा के खिलाफ वाम छात्रों ने कैंपस में प्रदर्शन बुलाया था. इस प्रदर्शन में बॉलीवुड अभिनेत्रा दीपिका पादुकोण भी शामिल हुई थीं. वह घायल छात्रों के साथ प्रदर्शन स्थल पर खड़ी दिखीं. हालांकि उन्होंने इस दौरान कोई संबोधन नहीं दिया. इस मौके पर सीपीआई नेता कन्हैया कुमार भी कैंपस में मौजूद थे. दीपिका पादुकोण के करीबियों से मिली जानकारी के अनुसार दीपिका शाम साढ़े सात बजे कैंपस पहुंचीं थी. वह प्रदर्शन में शामिल हुईं और वहां से वापस आने से पहले उन्होंने कुछ वामपंथी छात्र संगठनों के सदस्यों से बात भी की.

दीपिका का जेएनयू में जाना बीजेपी नेताओं को पसंद नहीं आ रहा है. असम के वित्त मंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने जेएनयू में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के दौरे को लेकर उनकी आलोचना करते हुए कहा कि फिल्मी सितारे अशांत जगहों पर जाकर विवाद खड़ा करने की कोशिश करते हैं और अपनी फिल्म की रिलीज से पहले मुफ्त की लोकप्रियता बटोरते हैं. सरमा के साथ अन्य बीजेपी नेताओं ने भी दावा किया कि पादुकोण ने अपनी हालिया फिल्म ‘छपाक' का प्रचार करने के मकसद से जवारलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) का दौरा किया था. सरमा ने कहा, 'मुझे लगता है कि उन्होंने (दीपिका) जेएनयू का दौरा बिना पैसे के चर्चा में आने के लिए किया. फिल्मी सितारों को अशांत जगहों पर जाकर अपनी फिल्म की रिलीज से पहले विवाद पैदा करने की आदत होती है. वे फिल्म की रिलीज से पहले इस प्रकार के प्रचार अभियान करते हैं.'

दीपिका पादुकोण के समर्थन में उतरे वरुण धवन, बताया- क्यों JNU हिंसा के खिलाफ नहीं बोल रहे लोग

हालांकि 'छपाक' को बॉयकॉट किए जाने के बीच अब दीपिका के समर्थक उनकी फिल्म को स्पॉन्सर करने की जिम्मेदारी ले रहे हैं और लोगों को मुफ्त में टिकट दे रहे हैं. दीपिका पादुकोण की यह फिल्म शुक्रवार को रिलीज हुई है.

दीपिका के समर्थन में एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ''हम, किसी भी वंचित बच्चों के एनजीओ के लिए 'छपाक' के 100 टिकट स्पॉन्सर कर रहे हैं''. इसके साथ उन्होंने लिखा, ''अंध-भक्तों को ''छपाक'' का विरोध करने दो लेकिन हम हर बहादुर भारतीय के काम को बढ़ावा देंगे ताकि वह बाहर आए और भारतीय लोकतंत्र को बचाने के लिए अपनी बात रख सके.''

Chhapaak: लखनऊ में सपा कार्यकर्ताओं को 'छपाक' दिखाएंगे अखिलेश यादव, बुक करवाया हॉल

गौरतलब है कि 5 जनवरी को जेएनयू में घुसकर कुछ नकाबपोश युवकों ने छात्रों के साथ मारपीट की थी. इसमें 4 शिक्षक भी घायल हुए हैं.

दीपिका पादुकोण के JNU पहुंचने पर बोले BJP नेता- हिरोइन को तो मुंबई में डांस करना चाहिए, कैम्पस क्यों गईं

VIDEO : फिल्म 'छपाक' में में दीपिका का सशक्त अभिनय

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com