विज्ञापन
This Article is From Oct 13, 2019

दोस्त का आईपैड लेने पर पापा ने लगाई डांट तो लड़के उन्हीं की रिवॉल्वर से खुद को मार ली गोली

बारहवीं कक्षा का छात्र रणवीर सिंह अमृतसर में सुल्तानपिंड गांव का रहने वाला था. शनिवार को जम्मू -श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामसू के पास उसने सिर में गोली मार ली.

दोस्त का आईपैड लेने पर पापा ने लगाई डांट तो लड़के उन्हीं की रिवॉल्वर से खुद को मार ली गोली

जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में पंजाब के 18 वर्षीय छात्र ने दोस्त का आईपैड लेने को लेकर पड़ी डांट के बाद पिता की लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली. पुलिस ने रविवार को इस बारे में बताया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बारहवीं कक्षा का छात्र रणवीर सिंह अमृतसर में सुल्तानपिंड गांव का रहने वाला था. शनिवार को जम्मू -श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामसू के पास उसने सिर में गोली मार ली. उन्होंने बताया कि लड़के को रामबन जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.

रामसू थाने के प्रभारी जाविद इकबाल ने बताया कि सिंह के परिवारवालों ने पुलिस को बताया कि ट्यूशन जाने के नाम पर शनिवार दोपहर को वह घर से निकला था. शुरूआती जांच के मुताबिक एक दोस्त से आईपैड लेने के कारण पिता ने उसे डांटा था. थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को परिवारवालों के हवाले कर दिया गया.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: