दिल्ली हाईकोर्ट में बम की सूचना से मचा हड़कंप, पुलिस ने खाली कराया परिसर

दिल्ली पुलिस को 100 नंबर पर कॉल कर एक शख्स ने बताया कि हाई कोर्ट में बम प्लांट किया गया है.

दिल्ली हाईकोर्ट में बम की सूचना से मचा हड़कंप, पुलिस ने खाली कराया परिसर

दिल्ली हाईकोर्ट में बम की सूचना के मिलने के बाद बम स्क्वॉयड दस्ता मौके पर पहुंचा.

नई दिल्ली:

दिल्ली हाईकोर्ट में गुरुवार को बम होने की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया. सूचना मिलने के तुरंत बाद स्वाट और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई. इसके अलावा पूरे इलाके को दिल्‍ली पुलिस ने कब्‍जे में लेकर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. दिल्ली पुलिस को 100 नंबर पर कॉल कर एक शख्स ने बताया कि हाई कोर्ट में बम प्लांट किया गया है. इस फोन के बाद बम निरोधक दस्‍ते, दिल्‍ली पुलिस की एंटी टेररिस्‍ट विंग स्‍वात, फायर ब्रिगेड आदि को बुला लिया गया.

बताया जा रहा है कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पहले कोर्ट परिसर को खाली कराया. इसके बाद खोजी कुत्तों और सेंसर की मदद से बम की तलाश शुरू कर दी.

बम की सूचना मिलते ही वहां मौजूद लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई. लोग इधर-उधर भागने लगे. इस मामले में पुलिस की ओर से अभी कोई भी आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है.

मीडियाकर्मियों के बार-बार सवाल पूछने पर आला अधिकारियों ने कहा कि वे जांच पूरी होने के बाद कुछ कहने की स्थिति में होंगे. 

मालूम हो कि साल 2011 में दिल्ली हाईकोर्ट में बम धमाका हुआ था, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई थी और 80 लोग घायल हो गए थे. 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com