भारत में जेट एयरवेज की पांच फ्लाइट में बम होने के झूठी सूचना से फैली दहशत

भारत में जेट एयरवेज की पांच फ्लाइट में बम होने के झूठी सूचना से फैली दहशत

नई दिल्ली:

बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स एयरपोर्ट पर हुए आतंकी हमले के मद्देनजर भारत में मंगलवार को जेट एयरवेज की पांच फ्लाइटस के लिए बम अलर्ट जारी करना पड़ा। जेट एयरवेज के दिल्ली ऑफिस के कॉल सेंटर पर इस बारे में आए एक गुमनाम कॉल के बाद यह यह अलर्ट जारी करना पड़ा। इस कॉल में कहा गया था कि इन विमानों में बम है। यह सूचना बाद में झूठी साबित हुई। अधिकारियों के अनुसार, यह कॉल चंडीगढ़ से किया गया था।

इन पांच फ्लाइटस में  दिल्ली-चेन्नई की दो और दिल्ली-चंडीगढ़, दिल्ली-देहरादून, दिल्ली-गोरखपुर, दिल्ली-चेन्नई फ्लाइटस शामिल थीं। इन सभी गौरतलब है कि ब्रसेल्स आतंकी हमले के चलते भारत के प्रमुख एयरपोर्ट पर हाईअलर्ट भी जारी किया गया है।

 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)