
एक्ट्रेस निकिता दत्ता इन दिनों ज्वेल थीफ में अपने काम के लिए तारीफें बटोर रही हैं. इस मूवी में वो जयदीप अहलावत और सैफ अली खान दोनों की लव इंटरेस्ट के तौर पर दिख रही हैं. इन तारीफों को इंजॉय कर रही निकिता दत्ता ने एनडीटीवी के साथ कई फिल्मी मुद्दे और देश से जुड़े मसलों पर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने बहुत खुलकर हर इश्यू पर अपनी राय रखी. जिसमें से एक है पाकिस्तानी फिल्मों और आर्टिस्टों का भारत में बैन होना. इस मामले पर भी निकिता दत्ता ने खुलकर बात की.
पहलगाम हमले का दर्द
कुछ ही दिन पहले आतंकियों ने कश्मीर के पहलगाम में दर्दनाक घटना को अंजाम दिया. जिसमें कई मासूम हिंदुस्तानियों को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया. निकिता दत्ता ने इस घटना को बहुत दिल दहलाने वाली घटना बताया. उन्होंने एनडीटीवी से चर्चा में कहा कि ऐसी घटनाओं के बारे में सुनकर दिल तो दुखता ही. गुस्सा भी बहुत तेज आता है. निकिता दत्ता ने कहा कि ऐसी घटनाओं के बारे में सुनने के बाद पाकिस्तान को सपोर्ट नहीं किया जा सकता. ये एक सेंटिमेंट है जो हमेशा देश के साथ ही जुड़ता है.
पाकिस्तानी फिल्मों को बैन करने पर राय
निकिता दत्ता ने एनडीटीवी ने जानना चाहा कि वो पाकिस्तानी फिल्म और पाकिस्तानी सेलेब्स पर लगे बैन के बारे में क्या सोचती हैं. इस पर निकिता दत्ता ने साफ कहा कि अभी देश के जो हालात हैं और जो आतंकी हमला हुआ है. उसके बारे में सोचने के बाद वो अभी किसी पाकिस्तानी आर्टिस्ट को देखना भी पसंद नहीं करेंगी.
आपको बता दें कि पहलगाम हमले के बाद भारत ने कई पाकिस्तानी सेलेब्स के सोशल मीडिया हैंडल को भारत में बैन कर दिया है. इसके अलावा उनकी मूवीज और बॉलीवुड पर काम करने पर भी रोक कायम है. पहलगाम हमले के जवाब में भारत ने सीमा पार ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं