विज्ञापन
This Article is From Nov 01, 2017

बॉलीवुड क्वीन रेखा रायबरेली पर फिदा, विकास के लिये दिए 2.5 करोड़ रुपये

अब उनके द्वारा दिये गए फंड से जिले में तमाम विकास कार्य कराए जा रहे हैं. 

बॉलीवुड क्वीन रेखा रायबरेली पर फिदा, विकास के लिये दिए 2.5 करोड़ रुपये
बॉलीवुड अदाकार रेखा.
लखनऊ: अपनी अदाकरी से देश के करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करने वाली बॉलीवुड क्वीन रेखा रायबरेली पर फिदा हैं. उन्होंने अपनी सांसद निधि से क्षेत्र के विकास के लिये 2.5 करोड़ रुपये देकर रायबरेली के लोगों का भी दिल जीत लिया है. अब उनके द्वारा दिये गए फंड से जिले में तमाम विकास कार्य कराए जा रहे हैं. 

दक्षिण भारत में जन्मी और मुंबई को अपनी कर्मभूमि बनाने वाली फिल्म स्टार रेखा का यूं तो रायबरेली से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं हैं, लेकिन यहां के लोगों की चिंता उन्हें सता रही है. बताया जा रहा है कि उन्होंने खुद कांग्रेस अध्यक्ष और क्षेत्र की सांसद सोनिया गांधी से मिलकर रायबरेली के विकास को रफ्तार देने के लिये अपनी सांसद निधि से रकम देने की इच्छा जताई. जिसके बाद जनवरी में उन्होंने पहली किश्त के रूप में 1.44 करोड़ रुपये स्वीकृत किये.

यह भी पढ़ें : Birthday Special: विद्या बालन, लता मंगेशकर ने कुछ यूं दी रेखा को बर्थडे की बधाई

इस रकम से रायबरेली में सोलर लाइट, इंटरलॉकिंग रोड, हैंडपंप और सीसी रोड के काम कराए गए. इतना ही नहीं, अक्टूबर 2017 में 1.42 करोड़ रुपये की दूसरी किश्त भी उन्होंने भेजी. जिनसे अब तक 1.06 करोड़ रुपये के काम पूरे हो चुके हैं. जबकि, बाकी 36 लाख रुपये के काम चल रहे हैं जो जल्द पूरे होंगे. 

VIDEO: रेखा की वापसी

सांसद सोनिया गांधी के प्रतिनिधि केएल शर्मा ने बताया कि सांसद रेखा ने रायबरेली के विकास कार्यों को लेकर खुद पहल की थी. इससे पहले पूर्व राज्यसभा सांसद कैप्टन सतीश शर्मा भी अपनी सांसद निधि से क्षेत्र में विकास के काम करा चुके हैं. उन्होंने बताया कि कांग्रेस के कद्दावर नेता और राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल भी रायबरेली के विकास कार्यों में सहयोग करेंगे. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
मार्शल के मुद्दे पर हुए ड्रामे के बाद आप विधायकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज, मामले की जांच में जुटी पुलिस
बॉलीवुड क्वीन रेखा रायबरेली पर फिदा, विकास के लिये दिए 2.5 करोड़ रुपये
महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती आज, पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि
Next Article
महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती आज, पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com