विज्ञापन
This Article is From Nov 16, 2012

बोकारो में शिबू सोरेन पर लगा जबरन जमीन हथियाने का आरोप

बोकारो: झारखंड के बोकारो जिले में पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन और उनकी बहू सीता सोरेन पर जबरन जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगा है। बोकारो स्टील प्लांट के 40 रिटायर्ड अधिकारियों और कर्मचारियों का आरोप है कि उनकी जमीन पर शिबू सोरेन के स्वर्गीय बेटे दुर्गा सोरेन के नाम पर एक कॉपरेटिव सोसाइटी बन रही है।

इन अधिकारियों का कहना है कि इन्होंने यह जमीन बोकारो के चास इलाके में 1983 में ली थी, लेकिन जब वे पिछले साल इस पर घर बनाने पहुंचे तो पता चला कि इस पर शिबू सोरेन ने कब्जा कर लिया है। अब ये लोग अपनी जमीन वापस पाने के लिए मदद की कई जगह गुहार लगा रहे हैं, लेकिन पूर्व सीएम के खिलाफ कोई भी सरकारी अधिकारी आवाज उठाने में डर रहा है हालांकि इस मामले की जांच के लिए एक कमेटी बना दी गई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Shibu Soren, Land Scam In Bokaro, शिबू सोरेन, बोकारो में जमीन घोटाला, Land Scam, जमीन घोटाला
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com