विज्ञापन
This Article is From Aug 11, 2014

पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा के बंगले के सर्वेंट क्वार्टर से मिला शव

नई दिल्ली:

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस की नेता कुमारी शैलजा के बंगले में मौजूद सर्वेंट क्वार्टर से एक शव मिला है। बताया जा रहा है कि शव उनके घर काम करने वाली एक महिला के पति का है, हालांकि इसकी मौत कैसे हुई यह अभी साफ नहीं है।

पुलिस मौके पर पहुंची हुई है और जांच कर रही है। यह बंगला बतौर मंत्री कुमारी शैलजा को मिला था और वह अब भी दिल्ली के मोतीलाल नेहरू मार्ग के बंगला नंबर-7 में रहती हैं। यह बंगला इन्हें बतौर मंत्री अलॉट हुआ था।

पुलिस के मुताबिक, शव पर चोट के निशान हैं। यह मौत प्राकृतिक नहीं है। फिलहाल जांच जारी है। इससे ज्यादा कुछ कहना जल्दबाजी होगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कुमारी शैलजा, कांग्रेस, कुमारी शैलजा के घर से मिला शव, Body Found, Kumari Selja's House, Kumari Selja