विज्ञापन
This Article is From Aug 17, 2012

पुणे के पिंपरी चिंचवाड़ इलाके में धमाका, एक बच्चा जख्मी

Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पुणे के पास पिम्परी में एक मामूली विस्फोट होने पर पांच साल का एक लड़का घायल हो गया। संभवत: शॉर्ट सर्किट के चलते यह विस्फोट हुआ।
पुणे: पुणे के पास पिम्परी में एक मामूली विस्फोट होने पर पांच साल का एक लड़का घायल हो गया। संभवत: शॉर्ट सर्किट के चलते यह विस्फोट हुआ।

विस्फोट से शहर में दहशत फैल गई। गौरतलब है कि एक अगस्त को हुए सिलसिलेवार विस्फोट से यह शहर दहल गया था।

डांगे चौक पर स्थित लक्ष्मी तारा आवासीय इमारत की सीढ़ी पर यह विस्फोट हुआ। विस्फोट के वास्तविक कारण का पता लगाने के लिए जांच जारी है।

पुलिस को शक है कि बिजली के तार में स्पार्क होने के चलते यह विस्फोट हुआ होगा। तार के टुकड़े मौके पर पाए गए हैं।

संयुक्त पुलिस आयुक्त एसके सिंहल ने बताया, ‘यह एक कम तीव्रता का विस्फोट था। इलाके से हाईटेंशन तार गुजरा है, जिसमें संभवत: शार्ट सर्किटहो गया।’ हालांकि, उन्होंने इसमें किसी आतंकवादी के हाथ होने की बात से इनकार करते हुए कहा कि दहशत में आने की कोई जरूरत नहीं है।

पुलिस ने बताया कि पीयूष वालुंजे नाम के घायल बच्चे को एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह मामूली तौर पर झुलस गया है।

पिम्परी पुलिस का बम निरोधक दस्ता विस्फोट की प्रकृति का पता लगाने के लिए मौके पर पहुंच गया है।

सिंहल ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और शहर के अधिकारी पहले से हाई अलर्ट पर हैं।

सिंहल ने लोगों से अफवाहों पर यकीन नहीं करने की अपील करते हुए कहा है कि किसी भी तरह के संदेह की स्थिति में उन्हें फौरन पुलिस नियंत्रण कक्ष से संपर्क करना चाहिए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Blast In Pune, पुणे में धमाका, Pimpri Chinchwad Blast, पिंपरी चिंचवाड़ में धमाका