विज्ञापन
This Article is From Jul 09, 2012

एसी में गैस भरते वक्त हुआ ब्लास्ट, मैकेनिक जख्मी

नई दिल्ली: दिल्ली के सीमापुरी इलाके में एसी फटने से एक घर में आग लग गई। यह एसी एक ब्रांडेड कंपनी का है और घर के मालिक ने एसी में गैस भरने के लिए कंपनी से ही इंजीनियर को बुलाया था। इंजिनियर एसी मे गैस भर ही रहा था कि अचानक एसी फट गया और देखते ही देखते पूरे घर में आग फ़ैल गई।

आनन-फानन में लोगो ने फायर बिभाग को सूचना दी। मौके पर दो गाड़ियों ने पहुचकर आग पर काबू पाया।

इस बीच, इंजीनियर नफीस (28) गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसे जीटीबी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। डाक्टर इसकी हालत गंभीर बता रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एसी, AC, गैस भरते वक्त हुआ ब्लास्ट, मैकेनिक जख्मी