विज्ञापन
This Article is From Apr 16, 2017

बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राम मंदिर के लिए प्रतिबद्धता का जिक्र

बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राम मंदिर के लिए प्रतिबद्धता का जिक्र
बीजेपी की कार्यकारिणी में अयोध्या में राम मंदिर को लेकर प्रतिबद्धता दोहराई गई है.
भुवनेश्वर: बीजेपी ने अयोध्या में एक भव्य राम मंदिर बनाने की अपनी प्रतिबद्धता शनिवार को दोहराई और कहा कि जब कभी उच्चतम न्यायालय फैसला करेगा, यह बहुत प्रभावी होगा.

यह पूछे जाने पर कि बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में क्या इस मुद्दे पर चर्चा हुई है, केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि हर बैठक में यह मुद्दा उठाना जरूरी नहीं है. यह मुद्दा पार्टी की मुख्य मांग है.

हालांकि, उन्होंने कहा कि पार्टी के घोषणापत्र में यह स्पष्ट कर दिया गया था कि यह उत्तर प्रदेश के इस शहर में एक भव्य राम मंदिर के पक्ष में है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
BJP, Ram Mandir, Ram Mandir At Ayodhya, National Executive Meeting, Ravishankar Prasad, बीजेपी, राम मंदिर, बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी, रविशंकर प्रसाद, अयोध्या