शत्रुघ्न सिन्हा का फाइल फोटो...
पटना/नई दिल्ली:
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले और बाद में पार्टी नेतृत्व के ख़िलाफ़ बयान देने वाले नेताओं के ख़िलाफ़ बीजेपी कोई कार्रवाई नहीं करेगी। पार्टी के तीन सांसद शत्रुघ्न सिन्हा, आरके सिंह और भोला सिंह ने चुनाव के नतीजे आने के बाद पार्टी नेतृत्व पर सवाल उठाए थे।
कल शाम बिहार के आरा से बीजेपी सांसद आरके सिंह पार्टी के संगठन महासचिव रामलाल से मिले। दोनों नेताओं के बीत यह मुलाक़ात करीब डेढ़ घंटे तक चली।
सूत्रों का कहना है कि आर के सिंह से उनके बयानों पर सफाई मांगी गई और कहा गया कि वो अपनी बात पार्टी फ़ोरम पर ही कहें। पार्टी को उम्मीद है कि वो बात मानेंगे। आर के सिंह हाल में हुए विधानसभा चुनावों से पार्टी से नाराज़ हैं और अपराधियों को टिकट देने और टिकट बेचने का आरोप लगा चुके हैं।
कल शाम बिहार के आरा से बीजेपी सांसद आरके सिंह पार्टी के संगठन महासचिव रामलाल से मिले। दोनों नेताओं के बीत यह मुलाक़ात करीब डेढ़ घंटे तक चली।
सूत्रों का कहना है कि आर के सिंह से उनके बयानों पर सफाई मांगी गई और कहा गया कि वो अपनी बात पार्टी फ़ोरम पर ही कहें। पार्टी को उम्मीद है कि वो बात मानेंगे। आर के सिंह हाल में हुए विधानसभा चुनावों से पार्टी से नाराज़ हैं और अपराधियों को टिकट देने और टिकट बेचने का आरोप लगा चुके हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बिहार, बिहार चुनाव 2015, शत्रुघ्न सिन्हा, आरके सिंह, भोला सिंह, बीजेपी, Bihar, BiharPolls2015, Shatrughan Sinha, RK Singh, Bhola Singh, BJP