विज्ञापन
This Article is From Sep 25, 2014

श्राद्ध हुए खत्म, अब क्या दिल्ली में बीजेपी बनाएगी सरकार?

श्राद्ध हुए खत्म, अब क्या दिल्ली में बीजेपी बनाएगी सरकार?
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

श्राद्ध खत्म हो गए हैं और नवरात्रि शुरू हो गए हैं। ऐसे में अटकले लग रही हैं कि क्या दिल्ली में बीजेपी सरकार बना सकती है। फिर जब दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने गृहमंत्री से मुलाकात की तो अटकलें तेज होना लाजमी हैं। एनडीटीवी संवाददाता ने दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष सतीश उपाध्याय से बात कर जानने की कोशिश की आखिर अब बीजेपी अब क्या करने की सोच रही है?

उपाध्याय ने कहा कि हमने कोई प्लानिंग नहीं की है। पहले से कहते रहे हैं कि प्रस्ताव आएगा तो विचार करेंगे।  

गृहमंत्री राजनाथ सिंह से बातचीत पर उन्होंने कहा कि गृहमंत्री से दिल्ली के मुद्दे पर भी बात हुई। बड़ा दल होने के नाते हम सजग हैं और हमारी जिम्मेदारी है। सरकार बनाने में कोई बुराई नहीं है। लेकिन उन्होंने साफ किया कि हमें तोड़फोड़ से सरकार नहीं बनानी, ऐसा करना होता तो पहले ही बना लेते।

सतीश उपाध्याय ने कहा कि जो भी करेंगे संवैधानिक तरीके से करेंगे, दिल्ली के लोगों के हित और पार्टी को जो ठीक लगेगा करेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बीजेपी, दिल्ली में सरकार, बीजेपी की सरकार, सतीश उपाध्याय, BJP, Government In Delhi, BJP Government, Satish Upadhyay
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com