नई दिल्ली:
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा कि देश में राजनीतिक माहौल पार्टी के रिकार्डतोड़ परिणाम हासिल करने के लिए बिल्कुल अनुकूल है क्योंकि कांग्रेस की अगुवाई वाली सरकार के भ्रष्टाचार एवं महंगाई पर काबू पाने में विफल रहने पर मुख्य विपक्षी दल के लिए अनुकूल स्थिति बनी हुई है।
यहां भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में उन्होंने कहा कि देश में इससे पहले राजनीतिक स्थिति भाजपा के लिए इससे ज्यादा कभी अनुकूल नहीं रहीं।
आडवाणी ने कहा, ‘यहां अनुसूचित जाति मोर्चा के कार्यकर्ताओं के विश्वास को देखकर मैं इस बात को लेकर निश्चिंत हूं कि हम लोकसभा चुनाव में रिकार्डतोड़ परिणाम हासिल करेंगे।’
कुछ अखबारों में प्रकाशित जनमत सर्वेक्षण का हवाला देते उन्होंने कहा कि सामान्यत: यह सर्वेक्षण भाजपा के विरुद्ध पूर्वाग्रह से ग्रस्त होते हैं लेकिन इस बार इन सर्वेक्षणों में भी बताया गया है कि भाजपा चुनाव जीतेगी।
समयपूर्व चुनाव का अनुमान जताते हुए भाजपा नेता ने कहा कि लोकसभा चुनाव और इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव अप्रैल, 2014 तक पूरे हो जाएंगे।
यहां भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में उन्होंने कहा कि देश में इससे पहले राजनीतिक स्थिति भाजपा के लिए इससे ज्यादा कभी अनुकूल नहीं रहीं।
आडवाणी ने कहा, ‘यहां अनुसूचित जाति मोर्चा के कार्यकर्ताओं के विश्वास को देखकर मैं इस बात को लेकर निश्चिंत हूं कि हम लोकसभा चुनाव में रिकार्डतोड़ परिणाम हासिल करेंगे।’
कुछ अखबारों में प्रकाशित जनमत सर्वेक्षण का हवाला देते उन्होंने कहा कि सामान्यत: यह सर्वेक्षण भाजपा के विरुद्ध पूर्वाग्रह से ग्रस्त होते हैं लेकिन इस बार इन सर्वेक्षणों में भी बताया गया है कि भाजपा चुनाव जीतेगी।
समयपूर्व चुनाव का अनुमान जताते हुए भाजपा नेता ने कहा कि लोकसभा चुनाव और इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव अप्रैल, 2014 तक पूरे हो जाएंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
चुनावों में रिकार्डतोड़ परिणाम, बीजेपी, लाल कृष्ण आडवाणी, BJP, Record-breaking Results, 2014 Lok Sabha Polls, LK Advani