नई दिल्ली:
भाजपा ने 26/11 के आरोपी अजमल कसाब को फांसी दिए जाने का स्वागत किया, लेकिन साथ ही कहा कि पाकिस्तान में बैठे उसके आकाओं को भी कानून के दायरे में लाया जाना चाहिए।
भाजपा के प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा, देर आए दुरुस्त आए। कसाब की फांसी से मुंबई के लोगों के जख्मों पर मरहम लगेगा, लेकिन उनके घाव अब भी हरे हैं। उन्हें तभी राहत मिलेगी जब सीमा पार बैठे कसाब के आकाओं को कानून के दायरे में लाया जाएगा। उन्होंने संसद पर हमला करने वाले अफजल गुरू को भी जल्द फांसी देने की मांग की ताकि आतंकवादियों को एक कड़ा संदेश जाए और उनमें खौफ पैदा हो।
भाजपा ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा कसाब की दया याचिका को शीघ्र ठुकराने का भी स्वागत किया। भाजपा के उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि कसाब को फांसी पर लटकाया जाना सीमा पार बैठे उसके आकाओं के लिए एक चेतावनी और सबक होगा।
नकवी ने कहा, देश चाहता है कि हमारी सरकार सैकड़ों मासूमों के खून से अपने हाथ रंगने वालों को ऐसे कड़े संदेश और इसी तरह की सजा दे। उन्होंने कहा कि इस फांसी से भारत के दुश्मनों को कड़ा संदेश दिया गया है।
भाजपा के प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा, देर आए दुरुस्त आए। कसाब की फांसी से मुंबई के लोगों के जख्मों पर मरहम लगेगा, लेकिन उनके घाव अब भी हरे हैं। उन्हें तभी राहत मिलेगी जब सीमा पार बैठे कसाब के आकाओं को कानून के दायरे में लाया जाएगा। उन्होंने संसद पर हमला करने वाले अफजल गुरू को भी जल्द फांसी देने की मांग की ताकि आतंकवादियों को एक कड़ा संदेश जाए और उनमें खौफ पैदा हो।
भाजपा ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा कसाब की दया याचिका को शीघ्र ठुकराने का भी स्वागत किया। भाजपा के उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि कसाब को फांसी पर लटकाया जाना सीमा पार बैठे उसके आकाओं के लिए एक चेतावनी और सबक होगा।
नकवी ने कहा, देश चाहता है कि हमारी सरकार सैकड़ों मासूमों के खून से अपने हाथ रंगने वालों को ऐसे कड़े संदेश और इसी तरह की सजा दे। उन्होंने कहा कि इस फांसी से भारत के दुश्मनों को कड़ा संदेश दिया गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अजमल कसाब, अजमल आमिर कसाब, कसाब को फांसी, मुंबई हमला, 26/11 मुंबई हमला, 26/11, Ajmal Kasab, Kasab, Kasab Hanged, 26/11 Mumbai Terror Attack, BJP On Kasab, कसाब पर बीजेपी, Ajmal Kasab Hanged, Kasab Death Sentence