विज्ञापन
This Article is From Apr 20, 2013

बच्ची के साथ बलात्कार सहित विभिन्न मुद्दों को संसद में उठाएगी बीजेपी

नई दिल्ली: बीजेपी ने 2जी स्पेक्ट्रम पर जेपीसी की मसौदा रिपोर्ट के लीक होने, कोयला घोटाला और राष्ट्रीय राजधानी में पांच साल की बच्ची के साथ बलात्कार की घटना जैसे मुद्दों को 22 अप्रैल से शुरू हो रहे संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण में उठाने का निर्णय किया है।

पार्टी के संसदीय दल के अध्यक्ष लालकृष्ण आडवाणी के आवास पर शनिवार को हुई इसकी कार्यकारिणी समिति की बैठक में यह निर्णय किया गया।

बीजेपी संसदीय दल की कार्यकारिणी समिति की इस बैठक में पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह, लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज और वरिष्ठ नेताओं में मुरली मनोहर जोशी, जसवंत सिंह, शान्ता कुमार तथा रविशंकर प्रसाद आदि उपस्थित थे।

राज्यसभा में पार्टी के उप नेता रविशंकर प्रसाद ने बैठक के बाद संवाददाताओं को बताया कि 90 मिनट की इस बैठक में संसद सत्र के दौरान पार्टी द्वारा अपनाई जाने वाली रणनीति पर चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की मसौदा रिपोर्ट में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के बारे में की गई टिप्पणी पर बैठक में सदस्यों ने गहरी चिंता और रोष व्यक्त किया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
संसद सत्र, बीजेपी, 2जी घोटाला, दिल्ली में बच्ची से रेप, Parliament Session, BJP, 2G Scam, Child Raped In Delhi