
दिल्ली में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए दिल्ली बीजेपी आज अपने उम्मीदवारों का नाम तय करने वाली है, इसके साथ ही दिल्ली बीजेपी के पुराने कद्दावर नेता भी अपने आपको पार्टी का नया चेहरा किरण बेदी के सामने सहज करने की कोशिश में लगे हैं।
एक नज़र अब तक के 10 बड़े पड़ावों पर :
1. पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की अगुवाई में आज शाम 7 बजे मिलने वाली है जिसमें पार्टी के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की जाएगी। ऐसी संभावना है कि आज ही 65 साल की किरण बेदी को मुख्यमंत्री उम्मीदवार के तौर पर पेश किया जाएगा।
2. सूत्रों के अनुसार ये पैनल जल्द ही दिल्ली के लिए एक कैंपेन कमिटी की घोषणा कर सकता है जिसका नेतृत्व किरण बेदी करेंगी। ये कमिटी ऐसी सीट भी तय करने का काम करेगी जहाँ से किरण बेदी हर हाल में जीत दर्ज कर सके।
3. ऐसा माना जा रहा है कि दिल्ली के कई पुराने बीजेपी नेता बेदी को मुख्यमंत्री के तौर पर पेश करने के पार्टी के फैसले को एक समझदारी वाली फैसला नहीं मानते है। जो लोग पहले से इस पद के दावेदार थे वे भी इस फैसले से काफी अशांत हैं, लेकिन किसी तरह के बग़ावत की कोई संभावना नहीं दिखती।
4. दिल्ली बीजेपी के वरिष्ठ नेता जगदीश मुखी, जिन्हें मुख्यमंत्री पद के दावेदार के रुप में भी देखा जा रहा था का कहना है कि ''दिल्ली बीजेपी पूरी तरह से एक-साथ है और हम दिल्ली चुनाव को 60 सीटों से जीतने जा रहे हैं।''
5. पिछले हफ्ते ही पूर्व आईपीएस ऑफिसर किरण बेदी के बीजेपी में शामिल होने के तुरंत बाद ही उन्हें बीजेपी के पोस्टरों में जगह दी गई है, जिससे उन्हें मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार और अरविंद केजरीवाल के जवाब के तौर पर प्रोजेक्ट किए जाने की अटकलें तेज़ हो गई हैं।
6. बीजेपी ज्वाईन करने के तुरंत बाद ही किरण बेदी लगातार सुर्खियों में रह रही हैं, अपने ट्वीट्स के ज़रिए वे लगातार ये हिंट दे रही हैं कि वे दिल्ली में मुख्य भूमिका में होंगी। कल ही अपने एक ट्वीट में उन्होंने कहा कि, ''मेरी सरकार की प्राथमिकता एक संगठन के तौर पर काम करने की है।''
7. रविवार को किरण बेदी ने दिल्ली के सभी सात बीजेपी सासंदों को अपने घर चाय पर बुला कर उनसे उनके इलाके में किए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी माँगी, हालांकि इनमें से दो उनके घर नहीं पहुंचे।
8. केंद्रीय गृहमंत्री और पूर्व पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा है कि अब तक इस मुद्दे पर कोई फैसला नहीं हुआ है, और इस पर फैसला संसदीय बोर्ड ही करेगी। राजनाथ सिंह संसदीय बोर्ड के 12 सदस्यों में से एक हैं, जो उस केंद्रीय चुनाव समिति का भी हिस्सा है जो आज शाम को मिलने वाला है।
9. बीजेपी ने अब तक दिल्ली चुनावों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है, जबकि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस लगभग सभी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है।
10. 2013 में हुए दिल्ली विधानसभा चुनावों में बीजेपी को 31 और उनके सहयोगी अकाली दल को 1 सीट मिली थी। विधानसभा में बहुमत के लिए उनके पास 5 सीटें कम थीं, जबकि आप के पास 28 और कांग्रेस के पास 8 सीटें थीं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं