नई दिल्ली:
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ़्ती मोहम्मद सईद के बयान पर मचा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। पूर्व सीबीआई डायरेक्टर जोगिंदर सिंह ने आरएसएस के मुखपत्र ऑर्गनाइजर में एक लेख लिखा है जिसमें मुफ़्ती मोहम्मद सईद की मंशा पर सवाल उठाए गए हैं।
लेख में लिखा गया है कि बीजेपी मुफ़्ती से पूछे कि वो भारतीय हैं या नहीं। साथ ही लेख में घाटी में हिंदू और सिखों की ख़राब हालत के लिए राज्य सरकार को ज़िम्मेदार बताया गया है।
मुफ़्ती मोहम्मद सईद ने शपथ ग्रहण के तुरंत बाद कहा था कि पाकिस्तान, आतंकवादियों और हुर्रियत नेताओं ने राज्य में चुनाव का माहौल बनाया। इस बयान पर बीजेपी की केंद्र सरकार की तीखी आलोचना हुई और विपक्ष ने संसद में जमकर हंगामा भी किया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
आरएसएस, ऑर्गनाइजर, जोगिंदर सिंह, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, मुफ्ती मोहम्मद सईद, Mufti Mohammad Sayeed, BJP, Joginder Singh, RSS Mouthpiece