प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फूलमाला पहनाते राजनाथ सिंह और अमित शाह
नई दिल्ली:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सरकार की दूसरी सालगिरह के उपलक्ष्य में शुक्रवार को एक गीत जारी किया, जिसमें पिछले दो साल में लोगों की दशा में सुधार के लिए उनकी सरकार द्वारा किए गए उपायों को उल्लेख किया गया है।
गाना - 'मेरा देश बदल रहा, आगे बढ़ रहा है', 26 मई को मोदी सरकार के दो साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की योजना का हिस्सा है। गाना शुक्रवार को ट्विटर पर जारी किया गया।
अधिकारियों ने कहा कि गाने के बोल लिखने में विज्ञापन जगत की प्रसिद्ध हस्ती पीयूष पांडे ने भी योगदान दिया है। यह सरकार की दूसरी सालगिरह को लेकर होने वाली कई गतिविधियों में से एक है।
गाने के बोल में 'जन धन योजना' से लेकर 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' जैसी सरकार की कई योजनाओं एवं उपायों का जिक्र है, जिसका उद्देश्य यह दिखाना है कि सरकार ने लोगों की दशा में किस तरह सुधार किया है।
इसके अलावा कई केंद्रीय मंत्री दूरदर्शन एवं दूसरे समाचार संगठनों को इंटरव्यू दे रहे हैं और साथ ही अलग-अलग सोशल मीडिया वेबसाइट पर आम जनता के साथ बातचीत भी कर रहे हैं।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
गाना - 'मेरा देश बदल रहा, आगे बढ़ रहा है', 26 मई को मोदी सरकार के दो साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की योजना का हिस्सा है। गाना शुक्रवार को ट्विटर पर जारी किया गया।
अधिकारियों ने कहा कि गाने के बोल लिखने में विज्ञापन जगत की प्रसिद्ध हस्ती पीयूष पांडे ने भी योगदान दिया है। यह सरकार की दूसरी सालगिरह को लेकर होने वाली कई गतिविधियों में से एक है।
गाने के बोल में 'जन धन योजना' से लेकर 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' जैसी सरकार की कई योजनाओं एवं उपायों का जिक्र है, जिसका उद्देश्य यह दिखाना है कि सरकार ने लोगों की दशा में किस तरह सुधार किया है।
इसके अलावा कई केंद्रीय मंत्री दूरदर्शन एवं दूसरे समाचार संगठनों को इंटरव्यू दे रहे हैं और साथ ही अलग-अलग सोशल मीडिया वेबसाइट पर आम जनता के साथ बातचीत भी कर रहे हैं।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं