गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर
पणजी:
भारत और चीन के सैनिकों के बीच डोकलाम में बने गतिरोध का मामला गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के विधानसभा उप चुनाव प्रचार में उठाया जा रहा है. राज्य भाजपा इस बात का प्रचार कर रही है कि अगर आज भारत अपने शक्तिशाली पड़ोसी के खिलाफ डटकर खड़ा है तो उसकी वजह देश की सेना की वह मजबूती है जो पर्रिकर के रक्षा मंत्री रहने के दौरान अर्जित की गई थी.
यह भी पढ़ें: चीन के एक सैन्य विशेषज्ञ ने कहा, चीन डोकलाम से सैनिकों को नहीं हटाएगा
भाजपा के राज्य प्रवक्ता दत्ताप्रसाद नाइक ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, "आज रक्षा मंत्रालय बहुत आगे निकल आया है, हम सब इसे देख रहे हैं. सीधा नतीजा सिक्किम (सेक्टर) के डोकलाम में देखा जा सकता है, जहां हम चीन जैसे बड़े देश के खिलाफ मुकाबले के लिए तैयार हैं. इसका पूरा श्रेय हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ पर्रिकर भाई को जाता है."
वीडियो: मनोहर पर्रिकर बने गोवा के सीएम
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक इसीलिए हुई क्योंकि पर्रिकर रक्षा मंत्री थे.
पर्रिकर को इस साल मार्च में वापस गोवा भेजा गया और वह फिर से राज्य के मुख्यमंत्री बने. वह पणजी विधानसभा क्षेत्र से उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी हैं. उनका मुकाबला कांग्रेस के गिरीश चोदांकर से है.
यह भी पढ़ें: चीन के एक सैन्य विशेषज्ञ ने कहा, चीन डोकलाम से सैनिकों को नहीं हटाएगा
भाजपा के राज्य प्रवक्ता दत्ताप्रसाद नाइक ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, "आज रक्षा मंत्रालय बहुत आगे निकल आया है, हम सब इसे देख रहे हैं. सीधा नतीजा सिक्किम (सेक्टर) के डोकलाम में देखा जा सकता है, जहां हम चीन जैसे बड़े देश के खिलाफ मुकाबले के लिए तैयार हैं. इसका पूरा श्रेय हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ पर्रिकर भाई को जाता है."
वीडियो: मनोहर पर्रिकर बने गोवा के सीएम
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक इसीलिए हुई क्योंकि पर्रिकर रक्षा मंत्री थे.
पर्रिकर को इस साल मार्च में वापस गोवा भेजा गया और वह फिर से राज्य के मुख्यमंत्री बने. वह पणजी विधानसभा क्षेत्र से उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी हैं. उनका मुकाबला कांग्रेस के गिरीश चोदांकर से है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं