दिल्ली में बीजेपी आज आम आदमी पार्टी की सरकार के कानून मंत्री सोमनाथ भारती के खिलाफ प्रदर्शन किया। युगांडा की महिलाओें के साथ बदसलूकी का आरोप झेल रहे सोमनाथ भारती को हटाने की मांग को लेकर बीजेपी नेता विजय गोयल, आरती मेहरा और विजय कुमार मल्होत्रा आज यूसुफ सराय इलाके में मेट्रो स्टेशन के बाहर धरना दिया। वहीं चुनावों में बीजेपी के सीएम पद के उम्मीदवार रहे डॉ हर्षवर्धन सोमनाथ भारती को हटाने की मांग को लेकर मधुबन चौक पर एक जनसभा को संबोधित किया। बीजेपी ने यह भी फैसला किया है कि वह आज दिल्ली के उप राज्यपाल गृहमंत्री और राष्ट्रपति से मुलाकात कर धारा 144 के उल्लंघन के आरोप में सोमनाथ के साथ केजरीवाल पर भी कार्रवाई की मांग करेगी।
बीजेपी ने केजरीवाल सरकार को चेतावनी दी है कि अगर सोमनाथ भारती को 26 जनवरी तक नहीं हटाया गया तो वह आम आदमी पार्टी की सरकार के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन छेड़ेगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं