विज्ञापन
This Article is From Feb 18, 2015

जम्मू-कश्मीर में बीजेपी और पीडीपी का गठबंधन होगा 'अनैतिक' : गोविंदाचार्य

जम्मू-कश्मीर में बीजेपी और पीडीपी का गठबंधन होगा 'अनैतिक' : गोविंदाचार्य
गोविंदाचार्य की फाइल तस्वीर
लखनऊ:

राजनीतिक चिंतक केएन गोविंदाचार्य ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर में बीजेपी और पीडीपी का गठबंधन 'अनैतिक' होगा। गोविंदाचार्य ने संवाददाताओं से कहा, जम्मू-कश्मीर में बीजेपी और पीडीपी के बीच यदि गठबंधन होता है, तो वह अनैतिक गठबंधन होगा।

उन्होंने कहा कि अल्पकालिक फायदे के लिए दीर्घकालिक नुकसान सही नहीं है और बीजेपी के लिए यह कतई अनुचित होगा। गोविंदाचार्य की यह टिप्पणी जम्मू-कश्मीर में बीजेपी और पीडीपी द्वारा गठबंधन सरकार बनाने की संभावनाओं के बीच आई है।

हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनाव में पीडीपी ने 28 और बीजेपी ने 25 सीटों पर जीत दर्ज की है। उन्होंने केंद्र सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा, मोदी की नीयत पर संदेह नहीं है, लेकिन नीतियों और नीतियों की प्राथमिकता पर ऐतराज है...देश को गरीबपरस्त नीतियों की जरूरत है, लेकिन सरकार अमीरपरस्त नीतियां दे रही हैं।

भूमि अधिग्रहण अध्यादेश को किसानों के लिए 'जानलेवा' बताते हुए उन्होंने कहा कि इस अध्यादेश से किसानों और देश का नहीं, बल्कि औद्योगिक घरानों का विकास होगा।

गोविंदाचार्य ने आरोप लगाया कि जिस तरह पूर्व में अधिगृहीत जमीनें या तो लावारिस बंजर पड़ी हैं या फिर उनका इस्तेमाल औद्योगिक घराने कर रहे हैं, उसी तरह वर्तमान भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के तहत अधिग्रहीत जमीनें भी केवल औद्योगिक घरानों के ही काम आने वाली हैं।

उन्होंने कहा कि वर्तमान एनडीए सरकार के घटक दलों ने पिछली सरकार के अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ जनसमर्थन हासिल किया था, लेकिन सरकार में आने के बाद एनडीए के लोग पिछली सरकार से भी ज्यादा खतरनाक अध्यादेश लेकर आए हैं। यह किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं हो।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com