दिल्ली में बीजेपी संसदीय दल की बैठक से पहले पार्टी के सभी सांसद नई टोपी में नजर आए. दरअसल प्रधानमंत्री मोदी ने चार राज्यों की जीत के बाद अहमदाबाद में जो रोड शो किया था. उस दौरान यही टोपी पहनी गई थी. अब यही टोपी सभी सांसदों और मंत्रियों को वितरित की गई हैं. इतना ही नहीं बीजेपी सांसदों को खास तरह की चॉकलेट भी दी गई है. जिसपर पीएम मोदी की तस्वीर छपी हुई है. चार राज्यों में मिली चुनावी जीत के बाद बीजेपी एकदम अलग अंदाज में नजर आ रही है.

यह भी पढ़ें
कर्नाटक: 'निर्विरोध' विधान पार्षद चुने गए सात उम्मीदवार, बीजेपी ने सदन में बहुमत हासिल किया
'हमारी सरकारें काम करती हैं, इसलिए...' : राजस्थान मंत्री के CM के खिलाफ मोर्चा खोलने पर कांग्रेस
Rajya Sabha Poll: RJD उम्मीदवार मीसा भारती और फ़ैयाज़ अहमद ने भरा नामांकन, जानें किस राज्य में कौन सी सीट पर होगा चुनाव
ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ भी बना 'मास्क फ्री', नहीं लगेगा जुर्माना; प्रशासन ने हटाई कोरोना से जुड़ी सारी पाबंदियां
जानकारी के अनुसार सांसदों को बांटी गई टोपी को गुजरात बीजेपी की ओर से तैयार किया गया है. ये पार्टी नेताओं को बहुत पसंद आई है. इसके बाद दिल्ली में बीजेपी संसदीय दल ने ये टोपियां और एनर्जी बूस्टर चॉकलेट मंगवाई.

ये सभी टोपियां करीब चार सौ सांसदों को वितरित की गईं थी. अब पार्टी सांसद ये टोपियां पहन कर घूम रहे हैं और एनर्जी बूस्टर चॉकलेट खाते हुए नजर आ रहे हैं.