विज्ञापन
This Article is From Dec 06, 2021

शराब का खाली डिब्बा लेकर संसद पहुंचे बीजेपी सांसद, केजरीवाल पर साधा निशाना

बीजेपी सांसद परवेश वर्मा ने कहा कि दिल्ली में आज से 824 नई शराब की दुकान खोली जा रही है. शराब खरीदने और पीने की आयु 25 से घटाकर 21 कर दी गई, महिलाओं के लिए पिंक बार खुलवा रहे हैं.

शराब का खाली डिब्बा लेकर संसद पहुंचे बीजेपी सांसद, केजरीवाल पर साधा निशाना
दिल्ली की नई एक्साइज पॉलिसी का बीजेपी सांसद परवेश वर्मा ने विरोध किया. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

दिल्ली से बीजेपी सांसद परवेश साहिब सिंह वर्मा ने आज लोकसभा में दिल्ली सरकार की शराब नीति पर सवाल उठाए. बीजेपी सांसद शराब का खाली का डब्बा लेकर संसद पहुंचे. उन्होंने दिल्ली सरकार पर शराब को बढ़ावा देने का आरोप लगाया और कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री ने पूरी दिल्ली को शराब पिलाने का बीड़ा उठा रखा है. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार अपना रेवेन्यू बढ़ाने के लिए दिल्ली का भविष्य बर्बाद करना चाहती है. बिहार और गुजरात की तरह दिल्ली में भी पूर्ण या आंशिक शराबबंदी की जरूरत है.

बीजेपी सांसद परवेश वर्मा ने कहा कि दिल्ली में आज से 824 नई शराब की दुकान खोली जा रही है. शराब खरीदने और पीने की आयु 25 से घटाकर 21 कर दी गई, महिलाओं के लिए पिंक बार खुलवा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार की योजना है कि वो शराब के ठेकों से 10 हजार करोड़ की एक्साइज ड्यूटी वसूल करेगी. उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने कहा है कि पंजाब को नशा मुक्त करेंगे और दिल्ली में खुद ही नशे को बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं. क्या इससे घरेलू हिंसा नहीं बढ़ेगी.

उन्होने दिल्ली में घरेलू हिंसा की घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि बीते वर्ष 2047 घरेलू हिंसा की घटनाएं दर्ज हुईं थीं. अब जब ठेकों की संख्या बढ़ेगी तो क्या घरेलू हिंसा की घटनाएं नहीं बढ़ेंगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: