विज्ञापन
This Article is From Jul 29, 2020

भोपाल से बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर को फोन पर दी गई धमकी, केस दर्ज

सांसद प्रज्ञा ने मीडिया को बताया, ‘‘कल भी कई फोन आये थे. कभी प्राइवेट नंबर कॉल दिखा रहा था, कभी इंटरनेशनल नंबर कॉल दिखा रहा था. अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया.’’

भोपाल से बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर को फोन पर दी गई धमकी, केस दर्ज
प्रज्ञा सिंह को फोन पर धमकी देने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है
भोपाल:

भोपाल लोकसभा सीट से भाजपा सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर (BJP MP Pragya Thakur) ने अज्ञात फोन से उन्हें कथित रूप से कई बार कॉल करके धमकी देने (Threatening phone calls)के मामले में यहां कमला नगर पुलिस थाने में FIR दर्ज करवाई है. कमला नगर पुलिस थाना प्रभारी विजय सिसौदिया ने बताया, ‘‘सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर को फोन पर धमकी देने एवं अभद्र भाषा का प्रयोग करने के मामले में मंगलवार रात को हमारे थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. सांसद के आवेदन पत्र पर यह मामला दर्ज हुआ है.''उन्होंने कहा, ‘‘सांसद को ये फोन मंगलवार रात साढ़े छह बजे के आसपास अज्ञात नंबर से आये थे.''

'विदेशी महिला से जन्मा शख्स देशभक्त नहीं हो सकता', राहुल गांधी पर प्रज्ञा ठाकुर का हमला

थाना प्रभारी सिसौदिया ने बताया, ‘‘फोन करके अभद्र भाषा का इस्तेमाल भी किया गया.साइबर सेल से जानकारी प्राप्त करनी है कि ये फोन कहां से आये हैं. साइबर सेल से जो भी जानकारी प्राप्त होगी, उस पर आरोपी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.''जब उनसे सवाल किया गया कि क्या जान से मारने की धमकी दी गई थी, तो उन्होंने कहा, ‘‘यह जांच का हिस्‍सा है. यह जा रही है.''

इसी बीच सांसद प्रज्ञा ने मीडिया को बताया, ‘‘कल भी कई फोन आये थे. कभी प्राइवेट नंबर कॉल दिखा रहा था, कभी इंटरनेशनल नंबर कॉल दिखा रहा था. अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया.''उन्होंने कहा कि कॉल करने वाले ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मेरे खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया.उन्होंने कहा, ‘‘इस संबंध में मैंने कमलानगर थाना भोपाल में प्राथमिकी दर्ज करवाई है.''मालूम हो कि प्रज्ञा ने शनिवार को ट्वीट किया था, ‘‘आइए हम सब मिलकर कोरोना वायरस महामारी को समाप्त करने के लिए लोगों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना के लिए एक आध्यात्मिक प्रयास करें. 25 जुलाई से 5 अगस्त तक प्रतिदिन शाम 7:00 बजे अपने घरों में हनुमान चालीसा का पांच बार पाठ करें. पांच अगस्त को अनुष्ठान का रामलला की आरती के साथ घरों में दीप जलाकर समापन करें.''
 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com