विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाली भाजपा सांसद प्रज्ञा सिंह का एक वीडियो सामने आया है. मध्य प्रदेश के भोपाल से सांसद प्रज्ञा सिंह इस वीडियो में भिखारियों को 500-500 रुपये के नोट बांटती हुई दिख रही हैं. गौर करने वाली बात यह है कि प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने चुनाव के लिए नामांकन के साथ दिए हलफनामे में उन्होंने आय का साधन 'भिक्षा ' को बताया था. यह वीडियो सिहोर का बताया जा रहा है. बता दें, प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कई विवादित बयान दिए हैं. उनके बयानों को लेकर उन्हें भाजपा नेतृत्व की ओर से कई बार चेतावनी भी मिल चुकी है.
बता दें, पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबुलाल गौर की श्रद्धांजलि सभा में सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने विपक्ष द्वारा भाजपा के नेताओं पर मारक शक्ति के इस्तेमाल की आशंका जाहिर की थी. भोपाल से भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने एक किस्सा सुनाते हुए कहा कि जब मैं चुनाव लड़ रही थी तो एक महाराज मेरे पास आए और उन्होंने कहा कि बहुत बुरा समय चल रहा है. विपक्ष एक मारक शक्ति का प्रयोग आपकी पार्टी और उसके नेताओं के लिए कर रहा है. ऐसे में आप सावधान रहें. यह भाजपा को नुकसान पहुंचने के लिए किया जा रहा है
In an affidavit filed along with her nomination papers @SadhviPragya_MP Under "source of income", has entered "Bhikshatan"yesterday she was seen distributing 500 Rs @INCMP @kidliberty #WednesdayThoughts #SupremeCourt #AyodhyaHearing @ndtvindia pic.twitter.com/c9w5yRWrNz
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) September 18, 2019
ठाकुर ने साथ ही बताया था कि बाबा ने कहा कि यह भाजपा के कर्मठ, योग्य और ऐसे लोग जो पार्टी को संभालते हैं, उन पर असर करेगा. उनको यह हानि पहुंचा सकता है. आप निशाना हैं, इसलिए ध्यान रखिएगा. उन महाराज की बात मैंने इतनी भीड़ में चलते-चलते सुना और भूल गई. लेकिन आज यह देखती हूं कि वास्तव में हमारा शीर्ष नेतृत्व सुषमा जी, गौर जी, जेटली जी पीड़ा सहते हुए जा रहे हैं. यह देखकर मन में आया कि कहीं ये सच तो नहीं है. सच यह है कि हमारे बीच से हमारा नेतृत्व लगातार जा रहा है. भले आप विश्वास करे या ना करें, पर सच यही है और ये ही हो रहा है.
बीजेपी ने साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को लगाई फटकार, आगे ध्यान रखने की चेतावनी
VIDEO: बीजेपी को नुकसान पहुंचाने के लिए 'मारक शक्ति' का इस्तेमाल कर रहा है विपक्ष- प्रज्ञा ठाकुर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं