बीजेपी सांसद ने जवानों की शाहदत पर दिया विवादित बयान, फिर मांगी माफी
नई दिल्ली:
आतंकी हमले में जवानों की शहादत पर बीजेपी सांसद नेपाल सिंह ने विवादित बयान दिया है. बीजेपी सांसद नेपाल सिंह ने कहा है कि सेना के जवान तो रोज मरेंगे. ऐसा कोई ऐसा देश है जहां आर्मी का जवान न मरता हो. उन्होंने कहा कि गांव में भी झगड़ा होता है तो कोई ना कोई घायल होता है.
बीजेपी विधायक की विवादित फेसबुक पोस्ट, मुस्लिमों का आबादी बढ़ाना सोची समझी रणनीति
बीजेपी सांसद ने कहा कि ऐसी कोई डिवाइस बताओ जिससे कोई आदमी न मरा हो. ऐसी कोई चीज बताओ जिसमें गोली काम न करे. हालांकि इसके बाद उन्होंने कहा कि मैंने सेना के अपमान की बात नहीं की. मुझे दुख है और माफी मांगता हूं. पर मैंने ऐसा कुछ कहा नहीं. उन्होंने कहा कि मैंने ये बोला था कि वैज्ञानिक लगे हुए और कोई डिवाइस ढूंढ रहे हैं कि कोई गोली आए तो लगे नहीं. सिपाही की प्रोटेक्शन हो जाए.
गौरतलब है कि रविवार को दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में सीआरपीएफ के एक शिविर पर हथियारों से लैस आतंकवादियों ने हमला किया था, जिसमें पांच जवान शहीद हुए थे. इस आतंकी हमले में तीन आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया था.
कुलभूषण जाधव मामले पर सपा नेता नरेश अग्रवाल ने ऐसा क्या कह दिया कि मच गया बवाल
वहीं इस आतंकवादी हमले में शहीद हुए एक सीआरपीएफ जवान के अंतिम संस्कार में सोमवार को राजौरी जिला स्थित उनके गांव में सैकड़ों लोग नम आंखों के साथ शामिल हुए. सीआरपीएफ के हेड कान्स्टेबल मोहम्मद तुफैल का पार्थिव शरीर तिरंगे में लिपटा हुआ था. दोपहर में उन्हें उनके गृह गांव दोदासन में पूरे सम्मान के साथ सुपुर्दे खाक किया गया.
राजस्थान: 'JNU' के बाद BJP विधायक ने फिर दिया विवादित बयान, बोले-गो तस्करी करोगे तो मरोगे ही
राजौरी के उपायुक्त शाहिद इकबाल चौधरी ने अंतिम संस्कार से पहले एक ट्वीट में कहा, ‘‘नये वर्ष की शुरूआत दुख से हुई है क्योंकि राजौरी में गांव दोदासन शहीद सीआरपीएफ कर्मी मोहम्मद तुफैल का पार्थिक शरीर लेने की तैयारी कर रहा है.’’ जम्मू स्थित सेना के व्हाइट नाइट कोर ने अपने एक सैनिक को भी अंतिम विदाई दी जो कल राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर शहीद हो गए थे.
VIDEO:BJP विधायक ने गो तस्करी को लेकर दिया विवादित बयान
बीजेपी विधायक की विवादित फेसबुक पोस्ट, मुस्लिमों का आबादी बढ़ाना सोची समझी रणनीति
"Ye to roz marenge Army mein, koi aisa desh hai jahan army ka aadmi na marta ho jhagde mein? Gaon mein bhi jhagda hota hai to ek na ek to ghaayal hoga hi! Koi aisi device batao, jisse aadmi na mare? Aisi cheez batao ki goli kaam na kare, use karwa dein" says BJP MP Nepal Singh pic.twitter.com/Tnb0gT0VKr
— ANI (@ANI) January 2, 2018
बीजेपी सांसद ने कहा कि ऐसी कोई डिवाइस बताओ जिससे कोई आदमी न मरा हो. ऐसी कोई चीज बताओ जिसमें गोली काम न करे. हालांकि इसके बाद उन्होंने कहा कि मैंने सेना के अपमान की बात नहीं की. मुझे दुख है और माफी मांगता हूं. पर मैंने ऐसा कुछ कहा नहीं. उन्होंने कहा कि मैंने ये बोला था कि वैज्ञानिक लगे हुए और कोई डिवाइस ढूंढ रहे हैं कि कोई गोली आए तो लगे नहीं. सिपाही की प्रोटेक्शन हो जाए.
Maine sena ke koi apmaan ki baat nahin ki. Mujhe dukh hai, maafi maangta hoon par maine aisa kuch kaha nahin: BJP MP Nepal Singh on his earlier statement pic.twitter.com/UWqnLOQqgg
— ANI (@ANI) January 2, 2018
गौरतलब है कि रविवार को दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में सीआरपीएफ के एक शिविर पर हथियारों से लैस आतंकवादियों ने हमला किया था, जिसमें पांच जवान शहीद हुए थे. इस आतंकी हमले में तीन आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया था.
कुलभूषण जाधव मामले पर सपा नेता नरेश अग्रवाल ने ऐसा क्या कह दिया कि मच गया बवाल
वहीं इस आतंकवादी हमले में शहीद हुए एक सीआरपीएफ जवान के अंतिम संस्कार में सोमवार को राजौरी जिला स्थित उनके गांव में सैकड़ों लोग नम आंखों के साथ शामिल हुए. सीआरपीएफ के हेड कान्स्टेबल मोहम्मद तुफैल का पार्थिव शरीर तिरंगे में लिपटा हुआ था. दोपहर में उन्हें उनके गृह गांव दोदासन में पूरे सम्मान के साथ सुपुर्दे खाक किया गया.
राजस्थान: 'JNU' के बाद BJP विधायक ने फिर दिया विवादित बयान, बोले-गो तस्करी करोगे तो मरोगे ही
राजौरी के उपायुक्त शाहिद इकबाल चौधरी ने अंतिम संस्कार से पहले एक ट्वीट में कहा, ‘‘नये वर्ष की शुरूआत दुख से हुई है क्योंकि राजौरी में गांव दोदासन शहीद सीआरपीएफ कर्मी मोहम्मद तुफैल का पार्थिक शरीर लेने की तैयारी कर रहा है.’’ जम्मू स्थित सेना के व्हाइट नाइट कोर ने अपने एक सैनिक को भी अंतिम विदाई दी जो कल राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर शहीद हो गए थे.
VIDEO:BJP विधायक ने गो तस्करी को लेकर दिया विवादित बयान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं