विज्ञापन
This Article is From Sep 27, 2015

नोट उड़ाते भाजपा सांसद का वीडियो आया सामने, सफाई में बोले - यह परंपरा है

नोट उड़ाते भाजपा सांसद का वीडियो आया सामने, सफाई में बोले - यह परंपरा है
अहमदाबाद: एक वीडियो रविवार को सामने आया जिसमें कथित रूप से भाजपा सांसद राजेश चूडासामा जूनागढ़ जिले में आयोजित कार्यक्रम में नृत्य कर रहे लोगों पर नोट उड़ाते दिख रहे हैं। भाजपा नेता ने इसका बचाव करते हुए कहा कि यह एक परंपरा है।

वीडियो में दिख रहा है कि जूनागढ़ के सांसद चूड़ासामा शनिवार रात गणेश पूजा में ‘लोक दायरो’ में नृत्य कर रहे लोगों पर 10 रुपये के नोट उड़ा रहे हैं।

वीडियो में कुछ अन्य भाजपा नेता भी नोट उड़ाते हुए दिख रहे हैं। इनमें कृषि राज्य मंत्री जश बराद के पुत्र दिलीप बराद और कोडिनार नगरपालिका के अध्यक्ष शिव सोलंकी भी कथित रूप से दिख रहे हैं। सोलंकी आरटीआई कार्यकर्ता अमित जेठवा की हत्या मामले में आरोपी हैं।

चूड़ासामा (33) ने अपना बचाव करते हुए कहा कि यह लोक दायरो में ‘सामान्य चलन’ है और राशि का उपयोग सामाजिक वजहों में किया जाएगा।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘यह हमारे क्षेत्र में इस प्रकार से राशि एकत्र करने के लिए आम चलन है। इसका उपयोग सामाजिक मामलों में दान के तौर पर किया जाता है।’ उन्होंने कहा कि इस राशि का उपयोग युवाओं को कौशल विकास का प्रशिक्षण देने के लिए किया जाएगा।

दिलीप के पिता ने कहा कि उन्हें घटना की जानकारी नहीं है और उन्होंने प्रतिक्रिया व्यक्त करने से इंकार कर दिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बीजेपी सांसद, गुजरात, राजेश चूडासामा, वीडियो, नोट उड़ाना, BJP MP, Rajesh Chudasama, Gujarat, Video, Showers Currency Notes