विज्ञापन
This Article is From Feb 20, 2018

पीएनबी बैंक घोटाले पर बीजेपी सांसद ने राहुल गांधी और परिवार पर किया सीधा हमला

कांग्रेस पार्टी रोज उनसे सवाल पूछ रही है. लेकिन बीजेपी और सरकार की ओर से जवाब दिए जा रहे हैं और पीएम ने अभी तक इस मुद्दे पर कुछ नहीं कहा है. 

पीएनबी बैंक घोटाले पर बीजेपी सांसद ने राहुल गांधी और परिवार पर किया सीधा हमला
बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण.
नई दिल्ली: पीएनबी और अन्य बैंकों से हजारों करोड़ का चूना लगाकर नीरव मोदी और मेहुल चोकसी ने देश की राजनीति में भी भूचाल ला दिया है. विपक्ष देश के 'खजाने के चौकीदार' पीएम नरेंद्र मोदी को निशाने पर रखे हुए और रोज नए हमले कर रहा है. कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी से इस मुद्दे पर बयान देने की मांग की है. कांग्रेस पार्टी रोज उनसे सवाल पूछ रही है. लेकिन बीजेपी और सरकार की ओर से जवाब दिए जा रहे हैं और पीएम ने अभी तक इस मुद्दे पर कुछ नहीं कहा है. 

पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में हुए घोटाले को लेकर भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साध रही कांग्रेस पर बीजेपी सांसद ने कड़ा प्रहार किया है. सांसद बृजभूषण शरण ने कहा कि कांग्रेस को घोटाले के मामले में बोलने का अधिकार नहीं है क्योंकि यह सभी उन्हीं की सरकार में शुरू हुआ है. 
 
एएनआई के अनुसार सासंद ने कहा, ‘राहुल गांधी को इस मामले में बोलने का अधिकार नहीं है, क्योंकि यह उनके समय में शुरू हुआ था. सरकार शिकंजा कस रही है. अभी ये घोटाला पकड़ा गया है. इसके बाद उनके बहनोई को भी पकड़ा जाएगा. हो सकता है उनकी मां भी आएं, हो सकता है वो भी आएं. फिर वो चिल्लाएंगे.’

पढ़ें : एक पासवर्ड और बैंक का खाता साफ, पीएनबी घोटाले की 'कलंक कथा' एकदम फिल्मी है

बीजेपी सांसद भूषण ने कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए कहा, ‘जैसे वो कहावत होती है कि कुत्ते भौंकते रहते हैं और हाथी मस्त चाल में चलता रहता है. प्रधानमंत्री देश की सेवा में लगे हैं, जिसको भौंकना है भौंके.’
 
गौरतलब है कि राहुल गांधी ने कहा था कि उन्हें (पीएम मोदी) यह बताना चाहिए कि इतना बड़ा घोटला क्यों और कैसे हुआ और वह इस बारे में क्या कर रहे हैं. कांग्रेस अध्यक्ष ने पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम के हवाले से कहा कि इतना बड़ा घोटाला ‘ऊपर के संरक्षण के बिना’ हो ही नहीं सकता. राहुल ने कांग्रेस की संचालन समिति की बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो घंटे से भी ज्यादा समय तक बच्चों को परीक्षाएं कैसे दी जाएं यह बताते हैं, लेकिन वह यह नहीं बता रहे हैं कि यह घोटाला कैसे हुआ.’

VIDEO: कितना व्यापक है बैंक घोटाला

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com