
बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पीएनबी घोटाले को लेकर कांग्रेस हमलावर है.
पीएम मोदी से कांग्रेस ने पूछे हैं कई सवाल
पीएम मोदी ने अभी तक नहीं दिया है जवाब
पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में हुए घोटाले को लेकर भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साध रही कांग्रेस पर बीजेपी सांसद ने कड़ा प्रहार किया है. सांसद बृजभूषण शरण ने कहा कि कांग्रेस को घोटाले के मामले में बोलने का अधिकार नहीं है क्योंकि यह सभी उन्हीं की सरकार में शुरू हुआ है.
Rahul Gandhi ko ispe bolne ka adhikar nahi hai kyuki ye unke samay shuru hua, sarkar shikanja kas rahi hai, abhi ye ghotala pakda hai,unke behnoi ka bhi pakda jaega,ho sakta hai unki maa bhi aayen,ho sakta hai vo bhi aayen.. fir vo chilaaenge: Brij Bhushan Sharan, BJP MP #PNBScam pic.twitter.com/8Np8dpK7CJ
— ANI (@ANI) February 19, 2018
एएनआई के अनुसार सासंद ने कहा, ‘राहुल गांधी को इस मामले में बोलने का अधिकार नहीं है, क्योंकि यह उनके समय में शुरू हुआ था. सरकार शिकंजा कस रही है. अभी ये घोटाला पकड़ा गया है. इसके बाद उनके बहनोई को भी पकड़ा जाएगा. हो सकता है उनकी मां भी आएं, हो सकता है वो भी आएं. फिर वो चिल्लाएंगे.’
पढ़ें : एक पासवर्ड और बैंक का खाता साफ, पीएनबी घोटाले की 'कलंक कथा' एकदम फिल्मी है
बीजेपी सांसद भूषण ने कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए कहा, ‘जैसे वो कहावत होती है कि कुत्ते भौंकते रहते हैं और हाथी मस्त चाल में चलता रहता है. प्रधानमंत्री देश की सेवा में लगे हैं, जिसको भौंकना है भौंके.’
Jaise vo kahavat hoti hai kutte bhaukte rehte hain haathi mast chaal mein chalta hai. PM desh ki seva mein lage hain jisko bhaukna hai bhauke: Brij Bhushan Sharan, BJP MP on Rahul Gandhi's tweet about #PNBScam pic.twitter.com/YKmG3dXidc
— ANI (@ANI) February 19, 2018
गौरतलब है कि राहुल गांधी ने कहा था कि उन्हें (पीएम मोदी) यह बताना चाहिए कि इतना बड़ा घोटला क्यों और कैसे हुआ और वह इस बारे में क्या कर रहे हैं. कांग्रेस अध्यक्ष ने पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम के हवाले से कहा कि इतना बड़ा घोटाला ‘ऊपर के संरक्षण के बिना’ हो ही नहीं सकता. राहुल ने कांग्रेस की संचालन समिति की बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो घंटे से भी ज्यादा समय तक बच्चों को परीक्षाएं कैसे दी जाएं यह बताते हैं, लेकिन वह यह नहीं बता रहे हैं कि यह घोटाला कैसे हुआ.’
VIDEO: कितना व्यापक है बैंक घोटाला
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं