पश्चिम बंगाल में बैरकपुर से बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह (BJP MP Arjun Singh) ने तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर कथित रुप से उनकी कार में तोड़-फोड़ करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि टीएमसी कार्यकर्ताओं ने दक्षिणी 24 परगना में श्यामनगर रेलवे स्टेशन के पास उनकी कार में तोड़फोड़ की. अर्जुन सिंह (Arjun Singh) ने कहा, "वे हमारे पार्टी कार्यालय पर कब्ज़ा करने की कोशिश कर रहे थे. जब मैं जांच करने गया, तो मेरी कार में तोड़-फोड़ की गई. पुलिस भी मौके पर थी."
अर्जुन सिंह (Arjun Singh) ने इस दौरान पुलिस पर मूकदर्शक बने और उन पर मारपीट करने का भी आरोप लगाया है. बीजेपी सांसद ने कहा, "मुझ पर हमला किया गया और मेरी कार को तोड़ दिया गया. लोग शांतिपूर्ण तरीके से विरोध कर रहे थे. पुलिस कमिश्नर मनोज वर्मा ने मेरे सिर पर लाठीचार्ज किया और मुझे भद्दे शब्द कहे. मेरे आवास पर भी हमला किया जा रहा है."
West Bengal: BJP MP Arjun Singh says,"I was attacked and my car has been vandalised. People were protesting peacefully. Police Commissioner Manoj Verma lathicharged on my head and abused me verbally. My residence is also being attacked." pic.twitter.com/qucIY9Gd6Y
— ANI (@ANI) September 1, 2019
समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा जारी की गई तस्वीरों में उनकी कार के शीशे टूटे हुए और वे खुद सिर पर पट्टी बांधे हुए दिख रहे हैं. उनकी शर्ट पर खून भी लगा हुआ है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं