विज्ञापन
This Article is From Sep 25, 2015

भाजपा विधायक संगीत सोम को कथित रूप से लश्कर ने दी सिर कलम करने की धमकी

भाजपा विधायक संगीत सोम को कथित रूप से लश्कर ने दी सिर कलम करने की धमकी
संगीत सोम (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के भाजपा विधायक ठाकुर संगीत सोम को आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने कथित रूप से उनका सिर कलम कर चौराहे पर टांगने की धमकी दी है।

उर्दू में लिखा है पत्र
मेरठ के पुलिस महानिरीक्षक आलोक कुमार ने सोम को मिले इस धमकी-भरे पत्र के संबंध में बताया कि पत्र की इबारत उर्दू में है और इसकी गंभीरता से जांच की जा रही है।

सोम ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को सुबह उनके आवास पर सरकारी डाक से एक पत्र आया, जिसमें उनका सिर कलम कर चौराहे पर टांगने की धमकी दी गई है। भेजने वाले के स्थान पर लश्कर -ए-तैयबा लिखा है।

सोम के अनुसार उन्होंने यह पत्र गुप्तचर ब्यूरो को फैक्स कर दिया और पुलिस महानिरीक्षक को इसके बारे में जानकारी दी।

दूसरी बार मिला धमकी भरा खत
यह दूसरी बार है जब सोम को इस तरह का धमकी भरा खत मिला है। तकरीबन एक साल पहले उन्हें किसी अज्ञात व्यक्ति ने पत्र भेजकर बम से उड़ाने की धमकी दी थी और पत्र मिलने के कुछ ही दिन बाद रूड़की में उनकी एक जनसभा से 50 मीटर की दूरी पर बम विस्फोट हुआ था।

मुजफ्फरनगर दंगों के आरोपी रहे भाजपा विधायक ने बताया कि उन्हें केन्द्र सरकार की तरफ से जेड श्रेणी की सुरक्षा हासिल है, लेकिन यह सुरक्षा केवल उत्तर प्रदेश तक ही सीमित है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
संगीत सोम, लश्कर-ए-तैयबा, यूपी, Sangeet Som, Lashkar E Taiba, UP