विज्ञापन
This Article is From Mar 25, 2022

स्कूलों में ‘भगवद् गीता’ शामिल करने की मांग को लेकर बीजेपी विधायक ने शिवसेना से पूछा ये सवाल

बीजेपी विधायक और प्रवक्ता राम कदम ने स्कूलों में भगवद गीता (Bhagvad Gita) पढ़ाने की मांग को लेकर आवाज उठाई और राज्य के कुछ सीनियर मंत्रियों को भगवद गीता की प्रति दी जिसमे  मंत्री असलम शेख भी शामिल है.

स्कूलों में ‘भगवद् गीता’ शामिल करने की मांग को लेकर बीजेपी विधायक ने शिवसेना से पूछा ये सवाल
 गुजरात ने घोषणा की कि शैक्षणिक वर्ष 2022-23 से भगवद गीता स्कूली पाठ्यक्रम का हिस्सा होगी.
नई दिल्ली:

बीजेपी विधायक और प्रवक्ता राम कदम ने स्कूलों में भगवद् गीता (Bhagvad Gita) पढ़ाने की मांग को लेकर आवाज उठाई और राज्य के कुछ सीनियर मंत्रियों को भगवद् गीता की प्रति दी जिसमे मंत्री असलम शेख भी शामिल है. हालांकि सपा विधायक अबु असीम आजमी ने कहा कि बीजेपी धार्मिक तनाव बढ़ाने का काम कर रही है.  हिंदुओ को जरूर भगवद् गीता पढ़नी चाहिए . लेकिन कोई मुस्लिम क्यो पढ़ेगा वो कुरान पढ़ेगा, ईसाई बाईबल पढ़ेगा.  राम कदम अगर गरीब विद्यार्थियों को पढ़ाई में मदद करते तो हम भी उनका समर्थन करते.

दूसरी तरफ राम कदम का कहना है कि भगवद् गीता सिर्फ हिंदू धर्म ग्रंथ नही यूनिवर्सल ग्रंथ है उन्होने शिवसेना से सवाल उठाते हुए कहा कि हैरानी की बात है कि हिंदू होने की बात कर रही शिवसेना भी क्यों इसे पढ़ाने पर चुप है ? गुजरात सरकार (Gujarat Govt) के स्कूलों में ‘भगवद् गीता‘ शामिल करने के फैसले पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी (Pralhad Joshi) ने कहा था कि ‘भगवद् गीता' हमें नैतिकता और आचार विचार सिखाती है. यह हमें समाज की भलाई के प्रति जिम्मेदारी से अवगत कराती है. उन्होंने कहा कि कई नैतिक कहानियां हैं, जो हमारे छात्रों को प्रेरित कर सकती हैं. हर राज्य सरकार इस बारे में सोच सकती है. 

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) शासित गुजरात ने  घोषणा की थी कि शैक्षणिक वर्ष 2022-23 से राज्य में कक्षा छठी से 12वीं के लिए भगवद गीता स्कूली पाठ्यक्रम का हिस्सा होगी.

इसे भी पढ़ें : ऑटोवाले ने अनुपम खेर को सिखाया ऐसा भगवत गीता का पाठ की एक्टर रह गए हैरान, बोले- अहो भाग्य मेरे जो..

हरियाणा में स्कूली छात्र अगले अकादमिक सत्र से गीता के ‘श्लोक' पढ़ेंगे : CM मनोहर लाल खट्टर

गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी का पुनर्गठन, 25 उपाध्यक्ष और 75 महासचिव बनाए गए





 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com