
जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती. (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बीजेपी के सभी मंत्रियों ने दिया इस्तीफा
हाल ही में दो मंत्रियों ने दिया था इस्तीफा
मंत्रिमंडल में कुछ नए मंत्री भी बनाए जाएंगे
सूत्रों के हवाले से पता चला है कि पिछले हफ्ते जब राम माधव जम्मू में थे तभी सभी मंत्रियों को इस्तीफा भेजने के लिए कहा गया था. सूत्र ने NDTV को बताया कि इससे गठबंधन सरकार को कोई खतरा नहीं है. जम्मू-कश्मीर में फिलहाल पीडीपी औऱ बीजेपी के गठबंधन की सरकार है.
89 सदस्यीय विधानसभा में राज्य में पीडीपी 28 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी है और बीजेपी 25 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर है. गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के कठुआ में आठ साल की बच्ची के साथ हुए दरिंदगी के बाद राजनीति गरमाई हुई है. वहां पहले वन मंत्री लाल सिंह और उद्योग मंत्री चंद्र प्रकाश गंगा ने इस्तीफा दे दिया था. बीजेपी के इन दोनों मंत्रियों पर आरोप था कि ये आरोपियों के समर्थन में निकाली गई रैली में शामिल हुए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं