विज्ञापन
This Article is From Jan 05, 2012

लोकपाल पर राष्ट्रपति से मिले भाजपा नेता

Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
भाजपा के कुछ बड़े नेताओं ने गुरुवार को राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील से मुलाकात कर उनके समक्ष संसद में लोकपाल विधेयक पारित न होने का मुद्दा उठाया।
दिल्ली: राज्यसभा में लोकपाल बिल लटकाए जाने के खिलाफ़ बीजेपी का एक दल गुरुवार को राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल से मिलने गया। बीजेपी लोकपाल बिल के साथ राज्यसभा में जो कुछ हुआ उसे लेकर सरकार पर दवाब बनाए रखना चाहती है।

देशभर में बीजेपी की सभी इकाइयां तीन जनवरी से 10 फरवरी तक विरोध सप्ताह मना रही हैं। लोकपाल बिल पर बहस के दौरान राज्यसभा में काफी हंगामा हुआ था और सदन की कार्यवाही बिना वोटिंग के अनिश्चिकाल के लिए स्थगित कर दी गई थी। इसे लेकर बीजेपी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी पर खामोशी से सब कुछ देखते रहने का आरोप लगाया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
BJP, President, Lokpal, बीजेपी, राष्ट्रपति, लोकपाल, Pratibha Patil, प्रतिभा पाटिल